सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास एस्टेट विभाग के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। अभी तक आलोक कुमार के पास उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार था।
भारतीय वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को मिला ये पद
भारतीय वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और सोशल फारेस्ट्री विभाग के डायरेक्टर सुरेश कुमार गुप्ता का तबादला कर उन्हें संस्कृति विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव शैलेंद्र कुमार को कृषि उत्पादन विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। अभी तक उनके पास कृषि उत्पादन विभाग का अतिरिक्त प्रभार था।
पंचायती राज विभाग की आयुक्त को क्या मिला पद?
ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की आयुक्त सचिव मंदीप कौर को आवास एवं शहरी विकास विभाग का आयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त सचिव विक्रमजीत सिंह को खनन विभाग के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सहकारिता विभाग की आयुक्त को पर्यटन विभाग भेजा
सहकारिता विभाग की आयुक्त सचिव यशा मुगदल को पर्यटन विभाग का आयुक्त सचिव बनाया गया है। उनके पास समग्र कृषि उत्पादन कार्यक्रम के मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। स्टेट टैक्सेस विभाग की आयुक्त डॉ. रश्मि सिंह को हॉस्पिटैलिटी और प्रोटोकॉल विभाग का आयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास प्रिंसिपल रेजीडेंट कमिश्नर नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
किसको मिला कौन-सा पद
जनजातिय मामलों के प्रशासनिक सचिव डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग का प्रशानिक सचिव नियुक्त किया गया है। परिवहन विभाग के प्रशासनिक सचिव प्रसन्ना रामास्वामी का तबादला कर उन्हें राजस्व विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास कमिश्नर सर्वे और लैंड रिकार्ड का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
एडिशनल रेजीडेंट कमिश्नर को परिवहन विभाग भेजा
एडिशनल रेजीडेंट कमिश्नर नई दिल्ली नीरज कुमार का तबादला कर उन्हें परिवहन विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है। कमिश्नर सर्वे और लैंड रिकार्ड कुमार राजीव रंजन को श्रम एवं रोजगार विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास कौशल विकास विभाग के प्रशासनिक सचिव और मिशन यूथ के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
प्रशासनिक सचिव नियुक्त हुंईं रेहाना बातूल
श्रम और रोजगार विभाग की प्रशासनिक सचिव रेहाना बातूल को सूचना विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है। अभी तक प्रेरणा पूरी के पास यह अतिरिक्त प्रभार था।स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव भूपेंद्र कुमार का तबादला कर उन्हें लोक निर्माण विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है। पर्यटन विभाग के प्रशासनिक सचिव डा. सैयद आबिद रशीद शाह को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है।
जिला उपायुक्त श्रीनगर माेहम्मद एजाज को कौन-सा पद मिला?
योजना, विकास और निगरानी विभाग के प्रशासनिक सचिव पियुष सिंगला को स्कूल शिक्षा विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है। जिला उपायुक्त श्रीनगर माेहम्मद एजाज को योजना, विकास और निगरानी विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास नागरिक उड्डयन विभाग के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
बारामूला के जिला उपायुक्त को क्या मिला पद?
जम्मू पावर डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शिव अनंत तयाल को जनजातिय मामलों का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है। जिला उपायुक्त राजौरी विकास कुंडल को जम्मू पावर डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।जिला उपायुक्त बारामुला डॉ. सैयद सहरिश असगर को लोक शिकायत विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास जेएंडके इकनामिक कंस्ट्रक्शन एजेंसी के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
जेएंडके स्पेशल ट्रिब्यूनल के सदस्य बने राहुल शर्मा
आपदा प्रबंधन , पुनर्वास और पुनर्निर्माण विभाग के प्रशासनिक सचिव नाजिम जय खान को मिशन निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन नियुक्त किया गया है। परिवहन आयुक्त राहुल शर्मा को जेएंडके स्पेशल ट्रिब्यूनल का सदस्य बनाया गया है।जीएमसी श्रीनगर और सहायक अस्पतालों के प्रशासक हशमत अली यतू को फूड और ड्रग प्रशासन का आयुक्त नियुक्त किया गया है। मोहम्मद अकबर वानी कोे समाज कल्याण विभाग कश्मीर का निदेशक बनाया गया है। जिला उपायुक्त बांडीपोरा ओवेस अहमद कोे श्रीनगर नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है।
उपराज्यपाल सचिवालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त हुए जतिन किशोर
पर्यटन निदेशक विवेकानंद राय को जेएंडके टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एसडीएम उडी जतिन किशोर को उपराज्यपाल सचिवालय में अतिरिक्त् सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास सूचना निदेशक जम्मू-कश्मीर का अतिरिक्त प्रभार भी होगा।
जम्मू-कश्मीर के महानिदेशक नियुक्त हुए आसिफ हमीद खान
एसडीएम रामनगर शिशिर गुप्ता को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जम्मू बनाया गया है।आसिफ हमीद खान को उद्यमिता विकास संस्थान जम्मू-कश्मीर का महानिदेशक बनाया गया है। नेशनल हेल्थ मिशन की मिशन निदेशक बबीला रकवाल को सहकारिता विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है।
कमिश्नर स्टेट टैक्सेस नियुक्त हुए पीके भट
अनिल कौल को अपदा प्रबंधन, पुनर्विकाास और पुनर्निर्माण विभाग का प्रशासनिक सचिव बनाया गया है। शबनम कामिली को एआरआइ और ट्रेनिंग विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है।राजेंद्र सिंह तारा को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर जेएंडके नियुक्त किया गया है। अनु मल्होत्रा को डायरेक्टर जनरल ग्रामीण स्वच्छता बनाया गया है। पीके भट को कमिश्नर स्टेट टैक्सेस जम्मू-कश्मीर बनाया गया है।
जम्मू विकास प्राधिकरण विभाग के ये वाइस चैयरमेन
भवानी रकवाल को जम्मू विकास प्राधिकरण विभाग का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है।जीए सोफी को कृषि उत्पादन विभाग में सचिव तकनीकी नियुक्त किया गया है।शिव कुमार गुप्ता को डायरेक्टर कमांड एरिया डेवलपमेंट जम्मू बनाया गया है। मोहम्मद शफीक चक को रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग जम्मू नियुक्त किया गया है मोहम्मद अशरफ भट को अतिरिक्त जिला उपायुक्त बांडीपोरा नियुक्त किया गया है। रिश्पाल सिंह को कस्टोडियन जनरल जेएंडके नियुक्त किया गया है। नागेंद्र सिंह जम्वाल को मुख्य सचिव कार्यालय में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
किस अधिकारी को कौन-सा पद मिला?
पवन कुमार शर्मा को एडिशनल रेजीडेंट कमिश्नर नई दिल्ली नियुक्त किया गया है। नरेंद्र खजूरिया को आवास एवं शहरी विकास विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। चरणदीप सिंह को श्रम आयुक्त नियुक्त किया गया। शाम लाल को निदेशक पंचायती राज नियुक्त किया गया है।शफत सुल्तान को प्रबंध निदेशक जम्मू-कश्मीर वित्त निगम नियुक्त किया गया है। सुखदेव सिंह को टूरिज्म डेवलपमेंट अथारिटी पत्नीटाप का सीईओ नियुक्त किया गया है।मोहम्मद अशरफ हकाक को प्रशासक सहायक अस्पताल श्रीनगर नियुक्त किया गया है।शेर सिंह को अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त जम्मू नियुक्त किया गया है। संदीप सनोत्रा को अतिरिक्त सचिव कृषि उत्पादन विभाग नियुक्त किया गया है। नरेश कुमार को वन विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
यह बने नए जिला उपायुक्त
कुलगाम के जिला उपायुक्त डा. बिलाल मोहिउददीन भट को श्रीनगर का जिला उपायुक्त नियुक्त किया गया है। सूचना विभाग के निदेशक मिंगा शेरपा को जिला उपायुक्त बारामुला नियुक्त किया गया है।फूड और ड्रग प्रशासन विभाग के आयुक्त शकील-उर-रहमान को जिला उपायुक्त बांडीपोरा नियुक्त किया गया है। श्रीनगर नगर निगम आयुक्त अथर आमिर उल शफी को कुलगाम का जिला उपायुक्त नियुक्त किया गया है। ओम प्रकाश को जिला उपायुक्त राजौरी नियुक्त किया गया है।ये भी पढ़ें-
ठंड दिखा रही तेवर: भीषण सर्दी से कांपे लोग, कोहरे की आगोश में जम्मू-कश्मीर; अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल Shopian Encounter: कुलगाम के बाद अब शोपियां में शुरू हुआ एनकाउंटर, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हो रही मुठभेड़