Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बाद किसी भी समय हो सकता है विधानसभा चुनाव का एलान, EC ने 10 जुलाई को बुलाई बैठक

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बाद किसी भी समय चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। इस संदर्भ में चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा अन्य जिला चुनाव अधिकारियों की बैठक बुलाई है। जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव आयोजित होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने इलेक्शन से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 05 Jul 2024 10:18 PM (IST)
Hero Image
अगस्त में जम्मू-कश्मीर चुनाव का हो सकता है एलान (जागरण फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सभी जिला चुनाव अधिकारियों की एक बैठक 10 जुलाई को बुलाई है। बैठक में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की प्रगति का जायजा लिया जाएगा।

उम्मीद की जा रही है कि चुनाव आयोग 19 अगस्त के बाद किसी भी समय चुनाव का एलान कर सकता है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में जारी श्री अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन संपन्न होगी।

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव संबंधी तैयारियों को गति देते हुए गैर-पंजीकृत दलों से चुनाव चिह्न के आवंटन के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए हैं। इसके अलावा प्रदेश में मतदाता सूचियों की पुनरीक्षण की प्रक्रिया भी जारी है।

अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन 20 अगस्त को होना है

प्रदेश में अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन 20 अगस्त को होना है। बता दें कि वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये होने वाली इस बैठक में प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए मुद्दों, निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) और बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) की भूमिकाओं व तैनाती की मौजूदा स्थिति और घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन की प्रगति की व्यापक समीक्षा की जाएगी।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इससे पहले विधानसभा चुनाव वर्ष 2014 में हुए थे। जून 2018 में तत्कालीन भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार गिर जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहले राज्यपाल और 31 अक्टूबर, 2019 को जम्मू-कश्मीर के दो केंद्र शासित प्रदेशों में पुनर्गठित होने के बाद से यहां उपराज्यपाल का शासन लागू है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 30 सितंबर, 2024 से पहले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के गठन के लिए कहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बीते माह श्रीनगर में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में लोग जल्द अपने प्रतिनिधि चुनेंगे। जम्मू-कश्मीर में पंचायत और नगर निकाय चुनाव भी होने हैं। 

यह भी पढ़ें- Jammu News: भारत-पाक सीमा पर एक बड़ा गड्डा दिखने से मचा हड़कंप, सुंरग की आशंका पर बीएसएफ ने चलाया ऑपरेशन

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें