Jammu-kashmir Weather: ठंड ने दिखाए तेवर...कश्मीर में बर्फबारी जारी, जम्मू में भी बढ़ी सर्दी; दो दिन तक बारिश के आसार
Jammu-Kashmir Weather जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। वहीं श्रीनगर के कुछ स्थानों पर तो माइनस में तापमान पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान आंशिक से सामान्य बादल रहेंगे और फिर बुधवार और वीरवार को बारिश होगी। पहली दिसंबर से फिर मौसम के सामान्य होने के आसार जताए गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 28 Nov 2023 09:40 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu-Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। वहीं, श्रीनगर के कुछ स्थानों पर तो माइनस में तापमान पहुंच गया है।
वही, राज्य में मौसम का मिजाज बदला-बदला है। चौबीस घंटों से छाए बादलों के बीच जम्मू में ठिठुरन बढ़ गई है और अभी इसके और बढ़ने की संभावनाएं हैं।
दो दिन बारिश की संभावनाएं
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 29 व 30 को बारिश की संभावना जताई है। सोमवार की शुरुआत भी हल्के बादलों के साथ हुई। दिन बार सूर्य देवता और बादलों के बीच अठखेलियां जारी रहीं। जिसके चलते तापमान में गिरावट आई।सोमवार का अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस किया गया जो सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस कम है। अलबत्ता न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। तापमान में गिरावट के चलते जम्मू में ठिठुरन बढ़ गई है। दोपहर को कुछ देर के लिए हल्की बारिश ने ठंडक बढ़ाने का काम किया। सोमवार को सुबह-शाम पिछले कुछ दिनों की तुलना में ठंड ज्यादा रही।
बारिश के बाद जम्मू में और बढ़ेगी ठंड
लोग जैकेटें, स्वेटर पहन कर ही घरों से बाहर निकलने को मजबूर हुए। ऐसा माना जा रहा है कि अब बारिश के बाद जम्मू में कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी जैसी कि कश्मीर में पड़ रही है।मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान आंशिक से सामान्य बादल रहेंगे और फिर बुधवार और वीरवार को बारिश होगी। पहली दिसंबर से फिर मौसम के सामान्य होने के आसार जताए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे, पहलगाम में -3.4 डिग्री सेल्सियस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।