250 करोड़ घोटाला मामला: जेके बैंके के पूर्व चैयरमैन गिरफ्तार, घर से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद; जानें क्या है पूरा मामला
JK Bank 250 crore scam case प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू-कश्मीर में 250 करोड़ रुपये के मनी लान्ड्रिंग (Money Laundring Case) मामले में जम्मू-कश्मीर सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद शफी डार (Former Chairman Mohammad Shafi Dar arrested) को गिरफ्तार किया है। ईडी ने डार के आवास सहित अन्य जगहों पर तलाशी ली थी। तलाशी में प्रवर्तन निदेशालय को कई आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद हुए थे।
By rohit jandiyalEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 02 Dec 2023 09:20 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, जम्मू। JK Bank 250 crore scam case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू-कश्मीर में 250 करोड़ रुपये के मनी लान्ड्रिंग (Money Laundring Case) मामले में जम्मू-कश्मीर सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद शफी डार (Former Chairman Mohammad Shafi Dar arrested) को गिरफ्तार किया है।
विशेष अदालत में पेश होंगे डार
डार को काल्पनिक फर्म रिवर झेलम कोऑपरेटिव हाउसिंग बिल्डिंग सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद हिलाल ए मीर के साथ गिरफ्तार किया गया और उन्हें एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
कई स्थानों में ली तलाशी
प्रवर्तन निदेशालय ने एक दिन पहले वीरवार को इसी मामले में डार के आवास सहित अन्य जगहों पर तलाशी ली थी। तलाशी में प्रवर्तन निदेशालय को कई आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद हुए थे।फर्जी कोऑपरेटिव सोसायटी के नाम पर हुई धोखाधड़ी
अधिकारियों का कहना है कि धोखाधड़ी फर्जी रिवर झेलम कोऑपरेटिव हाउसिंग बिल्डिंग सोसायटी के नाम पर की गई थी। उन्होंने बताया कि मनी लान्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत एजेंसी को तलाशी और जब्ती के लिए प्रदान की गई शक्तियों के तहत श्रीनगर में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय ने छापेमारी की।
ईडी ने डार और अन्य के खिलाफ दायर किया था आरोप पत्र
अगस्त 2020 में जम्मू और कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराधों के लिए मीर, डार और अन्य के खिलाफ मामले में आरोप पत्र दायर किया था। एसीबी की जांच के अनुसार मीर ने सहकारी समितियों के प्रशासन विभाग के सचिव को एक आवेदन दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।