Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.5 रही तीव्रता
Jammu News जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। समाचार एजेंसी एएनआई ने नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के हवाले से यह जानकारी दी है। एनसीएस ने बताया कि भूकंप रविवार देर रात 10 बजकर 56 मिनट पर आया। भूंकप के कारण क्षतिग्रस्त और हताहतों की जानकारी नहीं मिल पाई है।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Mon, 23 Oct 2023 05:48 AM (IST)
एएनआई, किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। समाचार एजेंसी एएनआई ने नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के हवाले से यह जानकारी दी है। एनसीएस ने बताया कि भूकंप रविवार देर रात 10 बजकर 56 मिनट पर आया। भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त और हताहतों की जानकारी नहीं मिल पाई है।
गौरतलब है कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इससे पहले रविवार को नेपाल में रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप नापा गया था। आप को बाता दें कि नेपाल के अधिकतम हिस्से हिमालय से घिरे है देश।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।