Jammu Kashmir Election 2024: रियासी सीट पर मझधार में कांग्रेस, एक ओर BJP तो दूसरी ओर पुराने साथी बने चुनौती
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में रियासी जिले (Reasi Assembly Seat) में कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। एक तरफ भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से मजबूती मिली है तो दूसरी तरफ जिले की तीन में से दो सीटों पर कांग्रेस को अपने ही पुराने साथियों से कड़ी टक्कर मिल रही है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu Kashmir Assembly Election 2024: रियासी जिले में इस बार राजनीतिक समीकरण बहुत बदल चुके हैं। सबसे अधिक कांग्रेस ही फंसी नजर आ रही है।
कांग्रेस को एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली से मजबूत हुई भाजपा से लड़ना है तो दूसरी ओर जिले की तीन में से दो सीटों पर अपने ही पुराने साथियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। इन तीनों ही सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है।
रियासी जिले में पहले तीन विधानसभा क्षेत्र रियासी, गुलाबगढ़ और गूल-अरनास थे। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को दो और भाजपा को यहां से एक सीट पर जीत मिली थी, लेकिन दस वर्ष में यहां पर बहुत बदलाव आया है। अब गूल-अरनास सीट के स्थान पर श्री माता वैष्णो देवी तीसरी सीट बना दी गई है।
एजाज खान निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में
यही नहीं वर्ष 2014 के चुनाव में गूल-अरनास से कांग्रेस की सीट पर चुनाव जीतने वाले एजाज खान इस बार निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
वहीं रियासी से कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ चुकने वाले जुगल किशोर शर्मा भी इस बार निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। रियासी से वर्ष 2014 में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले मौजूदा जिला विकास परिषद के चेयरमैन सराफ सिंह भाजपा में चले गए हैं।
यह भी पढ़ें- Kathua Encounter: विधानसभा चुनाव के बीच दहशत फैलाने की कोशिश, कठुआ में जवानों ने 2 आतंकियों को किया ढेर; मुठभेड़ जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।