जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, सीनियर लीडर अब्दुल गनी थाम ने की अमित शाह से मुलाकात
जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पुंछ से सीनियर लीडर अब्दुल गनी ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। वह आज भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पुंछ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और वह दूसरे नंबर पर रहे।
जेएनएन, पुंछ। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले पुंछ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी अब्दुल गनी ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात की है। ऐसी अटकलें है कि वह भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। गनी का शाह से मिलना कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत नहीं है। उनके भाजपा में शामिल होने और पुंछ हवेली निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के जनादेश पर चुनाव लड़ने की संभावना है।
अब्दुल गनी मौजूदा समय में पुंछ से डीसी सदस्य हैं। साल 2014 में आजाद उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने पुंछ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और दूसरे नंबर पर रहे। इनकी बेटी ताजिम अख्तर डीसी काउंसिल पुंछ की चेयरमैन हैं। यदि वह भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करते हैं तो पार्टी उन्हें उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
खबर अपडेट की जा रही है...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।