Jammu Kashmir Election: 'नेकां-कांग्रेस बोल रही हैं पाकिस्तान के आकाओं की भाषा', रामगढ़ की रैली में गरजीं स्मृति ईरानी
जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है। यह बात पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी ने कही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कई बार यह आश्वासन दे चुके हैं और भाजपा पहले ही स्पष्ट कर चुकी थी कि पहले यहां विधानसभा चुनाव होंगे और उसके बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।
संवाद सहयोगी, रामगढ़। जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के मतदान एक अक्टूबर को होने है, इसके लिए चुनाव प्रचार जोर पर है। बुधवार को बीजेपी नेता स्मृति इरानी ने सांबा के आरक्षित विस क्षेत्र रामगढ़ के गांव नंदपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है।
स्मृति इरानी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री कई बार यह आश्वासन दे चुके हैं और भाजपा पहले ही स्पष्ट कर चुकी थी कि पहले यहां विधानसभा चुनाव होंगे और उसके बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब यहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और सरकार के गठन के बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा भी बहाल हो जाएगा। स्थानीय विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री डॉ. दिवेंद्र कुमार मन्याल के पक्ष में अपना चुनाव प्रचार करते हुए समृति इरानी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नेकां-कांग्रेस गठबंधन अनुच्छेद 370 बहाली का भ्रम फैलाकर यहां की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं।
'नेकां-कांग्रेस आर्टिकल 370 पर गुमराह कर रही हैं'
साथ ही नेकां-कांग्रेस गठबंधन पाकिस्तान के उन आकाओं की भाषा बोल रही हैं, जो यहां पर शांति-बहाली के रास्ते में रोड़ा बनकर उभर रही हैं। इरानी ने कहा कि अनुच्छेद 370 एक बीते जमाने की बात बनकर रह गया है, इसकी बहाली होना संभव नहीं है।अब यह अनुच्छेद सिर्फ एक इतिहास के पन्नों में दर्ज बनकर रह गया है। वहीं जो मौजूदा समय है उसमें केंद्र भाजपा गठबंधन सरकार व संयुक्त राज्य जम्मू-कश्मीर मिलकर यहां पर अमन, शांति एवं विकास को प्राथमिकता से अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शा रहा है।
बीते दस वर्षों में भाजपा गठबंधन सरकार के जम्मू-कश्मीर कार्यकाल से लेकर उपराज्यपाल शासन तक हर तरफ अमन-शांति एवं विकास को जो गति मिली है, वो दशकों से संभव नहीं हो पाई। नेकां-कांग्रेस सहित अन्य राज्य पार्टियों ने मिलकर जम्मू-कश्मीर की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर अपना स्वार्थ सिधारा।भाई-भतीजावाद, पार्टीवाद को बढ़ावा देकर जम्मू-कश्मीर को एक पिछड़ा पर लाचार राज्य बनाए रखा। वहीं जहां पर पनपने वाले आतंकी संगठनों को भी इन्हीं देशद्रोही दलों ने अपनी छह पर बढ़ावा देकर हर तरफ आतंकवाद को बढ़ावा दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।