Jammu Kashmir Chunav result 2024: 'BJP के प्रदर्शन पर गर्व', PM मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई; जनता का जताया आभार
Jammu Kashmir Assembly Chunav Result 2024 News Updates: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। प्रदेश में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें, भाजपा ने 29, कांग्रेस ने 6, पीडीपी ने 3 सीटें हासिल की है।
Jammu & Kashmir vidhan sabha Election result: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना संपन्न हो चुकी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिली है।
वहीं, भाजपा को सबसे अधिक सीट मिली है। भाजपा जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें, भाजपा ने 29, कांग्रेस ने 6, पीडीपी ने 3 सीटें हासिल की है।
पीएम मोदी ने बीजेपी और एनसी को दी बधाई
जम्मू-कश्मीर के चुनावी परिणाम के बाद पीएम मोदी ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि जम्मू-कश्मीर में ये चुनाव बेहद खास रहे हैं। अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को हटाने के बाद पहली बार आयोजित किया गया और इसमें भारी मतदान हुआ, जिससे लोकतंत्र में लोगों के विश्वास का पता चला। मैं इसके लिए जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक व्यक्ति को बधाई देता हूं। मुझे जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमारी पार्टी को वोट दिया और हम पर भरोसा जताया। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। मैं हमारे कार्यकर्ताओं के मेहनती प्रयासों की भी सराहना करता हूं। मैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए एनसी को बधाई देना चाहता हूं।
जम्मू-कश्मीर के नतीजों पर क्या बोले अमित शाह?
अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद दिया है और भाजपा को अब तक के इतिहास में सबसे अधिक सीटें दी हैं। इसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: जम्मू जिले में 4974 मतदाताओं ने नोटा को वोट दिया
जम्मू जिले के 11 सीटों में से 10 पर भाजपा ने जीत दर्ज किया है। जम्मू जिले में 4974 मतदाताओं ने नोटा को वोट दिया है।
LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: हार के रवींद्र रैना ने छोड़ा भाजपा अध्यक्ष का पद
नौशेरा विधानसभा सीट पर भारी हार का सामना करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: भाजपा को नौशहरा से झटका, प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना हारे
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा को नौशहरा विधानसभा क्षेत्र से भारी झटका लगा है। यहां से भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक एवं प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नेकां के सुरेंद्र चौधरी से 7819 मतों से हार गए हैं।
LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: नतीजों के बीच महबूबा मुफ्ती का आया बयान
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा जनादेश पूरी तरह से नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के हक में है। उन्होंने कहा बेशक पीडीपी चुनाव हार गई है लेकिन हम राजनीति में आप्रसांगिक नहीं हुए हैं, हमारे विधायक विपक्ष में बैठेंगे और जनहित के मुद्दों को उठाएंगे।
LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: पुलवामा से पीडीपी उम्मीदवार रहमान पारा ने दर्ज की जीत
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की युवा इकाई के प्रधान वहीद उर रहमान पारा ने दक्षिण कश्मीर में पुलवामा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की।
उमर बनेंगे मुख्यमंत्री: फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे।
बिलावर से सतीश शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार को 21 हजार वोटों के अंतर से हराया
बिलावर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सतीश शर्मा ने 21050 वोटों के अंतर से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. मनोहर लाल शर्मा को हराकर जीते है।
जम्मू-कश्मीर में चली झाड़ू, डोडा से आप उम्मीदवार ने दर्ज की जीत
डोडा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मालिक ने जीत दर्ज की है।
LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: चाचा-भतीजा दोनों हारे
पट्टन में इमरान रजा अंसारी और जडीबल में उनके चाचा आबिद अंसारी को पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन दोनों ही नेशनल कान्फ्रेंस से हार गए।
LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: विजय शर्मा ने राकेश चौधरी को हराया
हीरानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एडवोकेट विजय शर्मा 8452 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार राकेश चौधरी को हराया।
एनसी के मुश्ताक ने अपनी पार्टी के चेयरमैन अल्ताफ बुखारी को हराया
नेशनल कान्फ्रेंस के मुश्ताक गुरू ने जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के चेयरमैन सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी को हराया।
LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: सज्जाद गनी लोन को एक और झटका
पीपुल्स कान्फ्रेंस के महासचिव मौलवी इमरान रजा अंसारी को पट्टन में नेशनल कान्फ्रेंस के रियाज बेदार ने हराया
नजीर अहमद चौथी बार तो मुबारक गुल छठी बार बने विधायक
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद गुरेजी लगातार चौथी बार गुरेज से चुनाव जीते हैं जबकि मुबारक गुल ने ईदगाह, श्रीनगर से छवीं बार विधायक चुने गए है। नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीमा फिरदौस श्रीनगर के हब्बाकदल से लगातार तीसरी बार विधायक चुनी गई हैं।
Jammu Kashmir election results 2024 LIVE: उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों पर आगे
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं।
LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: हजरतबल से नेकां के सलमान सागर जीते
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सलमान सागर ने श्रीनगर के हजरबल विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज की।
Jammu Kashmir vidhan sabha chunav result live: उधमपुर की 3 सीटों पर भाजपा के जीत के आसार
उधमपुर जिला की चार विधानसभा में से तीन विधानसभाओं में भाजपा जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है। जबकि उधमपुर पूर्व सीट पर भाजपा प्रत्याशी आर एस पठनीय और आजाद उम्मीदवार पवन खजुरिया के बीच करीबी मुकाबला चल रहा है। रामनगर में पवन खजुरिया 1200 से अधिक कुछ वोट से आगे चल रहे हैं।
Jammu Kashmir election result 2024 LIVE: इल्तिजा मुफ्ती ने कहा- लोगों का फैसला स्वीकार
श्रीगुफवारा-बिजबेहारा सीट से पीडीपी की उम्मीदवार इल्जिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं। वह श्रीगुफवारा-बिजबेहारा में पीछे चल रही हैं।
"I accept the verdict of the people..," tweets PDP candidate Iltija Mufti.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
As per latest EC data, she is trailing in Srigufwara–Bijbehara https://t.co/eTb7ACsJX2 pic.twitter.com/vuXKB2sVwn
JK Chunav Update: रविंदर रैना 9 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना चौथे राउंड की गिनती के बाद नौशेरा से 9661 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं।
#JammuKashmirAssemblyElection | J&K BJP chief Ravinder Raina trailing from Nowshera by a margin of 9661 votes after round 4/10 of counting, as per the latest EC data. pic.twitter.com/HzpINdSA48
— ANI (@ANI) October 8, 2024
जनता का फैसला स्वीकार होगा- आशीष सूद
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी के सह-प्रभारी आशीष सूद ने कहा कि जनता का जो भी फैसला होगा, हम उसे स्वीकार करेंगे लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
#WATCH | Jammu: On J&K Assembly election result trends, Co-incharge of J&K BJP, Ashish Sood says, " Whatever will be the decision of people, we will accept it but it is too early to say something...there is a lot to happen. BJP has a lot of support from people, the way PM has… pic.twitter.com/m9kNvjvR7v
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu Kashmir election results 2024 LIVE: कठुआ में खुशी मनाते भाजपा के कार्यकर्ता
कठुआ मतगणना केंद्र के बाहर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी मनाना शुरू कर दिया है।
Jammu Kashmir election result 2024 LIVE: सांबा जिले की तीन सीटों पर भाजपा आगे
- रामगढ़ से भाजपा उम्मीदवार डीके मन्याल करीब 6500 वोटों से आगे।
- सांबा से भाजपा उम्मीदवार सुरजीत सिंह सलाथिया 15 हजार वोटों से आगे।
- विजयपुर से भाजपा उम्मीदवार चंद्र प्रकाश गंगा करीब 7300 वोटों से आगे।
Jammu Kashmir vidhan sabha chunav result live: जम्मू जिले की 11 सीटों के शुरूआती रूझान
11 में से 10 सीटों पर भाजपा आगे
-अखनूर में भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल करीब चार हजार वोटों से आगे।
-बाहू से भाजपा उम्मीदवार विक्रम रंधावा ने करीब एक हजार की बढ़त बनाई।
-बिश्नाह से भाजपा उम्मीदवार राजीव कुमार करीब दो हजार वोटों से आगे।
-छंब से निर्दलीय उम्मीदवार सतीश शर्मा ने करीब तीन हजार वोटों से बढ़त बनाई।
-जम्मू पूर्व से भाजपा उम्मीदवार युद्धवीर सेठी ने करीब पांच हजार की बढ़त बनाई।
-जम्मू नार्थ से भाजपा उम्मीदवार शाम शर्मा दस हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे है।
-जम्मू पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार 11 हजार वोटों से आगे।
-मढ़ से भाजपा उम्मीदवार करीब आठ हजार वोटों से आगे।
-नगरोटा से भाजपा उम्मीदवार करीब 6600 वोटों से आगे।
-जम्मू साउथ-आरएसपुरा से भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह ने करीब तीन हजार वोटों की बढ़त बनाई।
-सुचेतगढ़ से भाजपा उम्मीदवार गारू राम ने आठ हजार वोटों से बढ़त बनाई।
Jammu Kashmir election results 2024 LIVE: राजौरी सीट पर पांचवें चरण के मतगणना के बाद का हाल
राजौरी सीट पर पांचवें चरण के मतगणना के बाद का हाल
कांग्रेस 11856
बीजेपी 10556
मंजूर शाह 1205
मियां महफूज 1277
पीडीपी 248
नोटा 217
Jammu Kashmir election result 2024 LIVE: जसरोटा से भाजपा उम्मीदवार आगे
जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से दूसरे राउंड में भाजपा के उम्मीदवार राजीव जसरोटिया निर्दलीय उम्मीदवार बृजेश्वर सिंह से 1966 वोटों से आगे हैं
JK Chunav Update: बसोहली में 12000 वोटों से पीछे चल रहे हैं चौधरी लाल सिंह
कांग्रेस के पूर्व सांसद पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह बसोहली विधानसभा क्षेत्र में पांच में राउंड में भाजपा उम्मीदवार से 12000 से ज्यादा वोटो से पीछे चल रहे है।
Jammu Kashmir election result 2024 LIVE: नौशेरा से रविंदर रैना 7 हजार वोटों से पीछे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा सीट पर 7 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं।
Jammu Kashmir vidhan sabha chunav result live: उधमपुर ईस्ट सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे
उधमपुर ईस्ट सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पवन खजूरिया 1816 वोटों से आगे चल रहे हैं।
Jammu Kashmir election result 2024 LIVE: रामनगर से भाजपा प्रत्याशी आगे
रामनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सुनील भारद्वाज फिर आगे।
दूसरे राउंड की गिनती के बाद इन विधानसभा सीटों का हाल
बुद्धल विधानसभा क्षेत्र राउंड 2
एनसी:-8503
बीजेपी :- 2733
पीडीपी :- 110
राजौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राउंड 2
बीजेपी :- 2600
पीडीपी:-105
कांग्रेस:-5137
थन्नामंडी निर्वाचन क्षेत्र राउंड 2
पीडीपी :- 2121
बीजेपी :- 1230
कांग्रेस:-1038
नौशेरा विधानसभा क्षेत्र राउंड 2
बीजेपी :- 3381
पीडीपी:-136
एनसी:- 8910
कालाकोटे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राउंड 2
बीजेपी :- 4427
पीडीपी:-91
एनसी:-5072
Jammu Kashmir election results 2024 LIVE: गांदरबल से उमर अब्दुल्ला आगे
गांदरबल से नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं।
Jammu Kashmir vidhan sabha chunav result live: पुलवामा की एसएसपी ने कही ये बात
पुलवामा की एसएसपी पी डी नित्या ने कहा कि पुलवामा जिले में 4 निर्वाचन क्षेत्र हैं और उन सभी में वोटों की गिनती चल रही है, हमने सभी सुरक्षा व्यवस्था की है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है।
#WATCH | J&K: Pulwama SSP P D Nitya says, "Pulwama district has 4 constituencies and counting of votes is going on in all of them, we have made all security arrangements. There is a three-tier security system...We have marked some places where we have deployed extensive police… pic.twitter.com/iQ3XFFhCDs
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Election Results 2024 Live Updates: कठुआ जिले की सभी सीटों पर भाजपा आगे
कठुआ से अब तक के आए रुझान में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों में आगे चल रही है। कठुआ में भाजपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर इसी तरह बिलावर में भी भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
Election Result 2024: हमें जनता का जनादेश मिलेगा- अब्दुल माजिद बंदे
हंदवाड़ा विधानसभा चुनाव से अवामी इत्तेहाद पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल माजिद बंदे ने कहा कि हमें जनता से बहुत समर्थन मिला क्योंकि चुनाव दस साल बाद हो रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमें उस तरह का जनादेश मिलेगा जैसा हमें लोकसभा चुनाव में मिला था।
#WATCH | Kupwara, J&K: Awami Ittehad Party candidate from Handwara assembly elections, Abdul Majid Banday says, "We received a lot of support from the public as the elections are being held after ten years. We are hopeful of receiving the kind of mandate we received during the… pic.twitter.com/qv5yUj1pYL
— ANI (@ANI) October 8, 2024
J&K Assembly Election Results 2024 Live Updates: कांग्रेस मुख्यालय पर फूटने लगे पटाखे
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय के बाहर पटाखे फोड़े क्योंकि शुरुआती रुझानों में कांग्रेस हरियाणा में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बढ़त मिल रही है।
VIDEO | Assembly Election Results 2024: #Congress workers burst firecrackers outside AICC headquarters in Delhi as early trends show party headed towards a big victory in Haryana and lead for Congress-National Conference alliance in Jammu and Kashmir.… pic.twitter.com/kk13TKWl84
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2024
Jammu Kashmir election results 2024 LIVE: लोग जो भी फैसला लेंगे, हम उससे सहमत- मीर जुनैद
जम्मू-कश्मीर वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष मीर जुनैद ने कहा कि यह लोगों का फैसला है और वे जो भी फैसला लेंगे, हम उससे सहमत होंगे। हमने 12 दिनों तक प्रचार किया। जिस तरह का प्यार हमें लोगों से मिला, वैसा ही होगा।
#WATCH | Kupwara: Mir Junaid, President, Jammu Kashmir Workers Party says, " It is people's decision and whatever decision they would be taking, we would agree with it. We campaigned for 12 days..the kind of love we received from people, it will be a good beginning...we sought… pic.twitter.com/4Xf2splQj6
— ANI (@ANI) October 8, 2024
JK election result Live: बीजेपी 5 और नेकां 3 सीटों पर आगे
श्रीनगर जिले की 8 विधानसभा सीटों के लिए SKICC (शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर) श्रीनगर में वोटों की गिनती चल रही है। चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 5 सीटों पर और जेकेएनसी 3 सीटों पर आगे चल रही है।
#WATCH | Counting of votes underway at SKICC (Sher-i-Kashmir International Convention Centre) Srinagar for 8 assembly seats of Srinagar district.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
As per official EC trends, BJP is leading on 5 seats, JKNC on 3. #JammuKashmirAssemblyElection pic.twitter.com/EsK009ZzGs
Jammu Kashmir vidhan sabha chunav result live: मतगणना में पारदर्शिता होनी चाहिए- उमर अब्दुल्ला
नेकां के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे। जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने क्या फैसला किया है, हमें आज दोपहर तक पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना में पारदर्शिता होनी चाहिए। अगर लोगों का जनादेश बीजेपी के खिलाफ है, तो उन्हें कोई चाल नहीं चलनी चाहिए।
#WATCH | JKNC Vice President and party's candidate from Ganderbal & Budgam, Omar Abdullah says, " We have the hope that we will win. The decision made by the voters of J&K, we will get to know by today afternoon. There should be transparency...if people's mandate is against BJP,… pic.twitter.com/hZcv7EUhN9
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu Kashmir election results 2024 LIVE: जम्मू में मतगणना करते चुनाव अधिकारी
जम्मू-कश्मीर में वोटो की गिनती शुरू हो चुकी है। जम्मू में मतगणना करते चुनाव अधिकारी।
JK Chunav Update: कश्मीर के लोगों पर सबकी नजर है- इंजीनियर रशीद
अवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष और सांसद शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने कहा कि सत्ता कोई स्थायी चीज नहीं है। जम्मू-कश्मीर कोई सामान्य राज्य नहीं है। एक तरफ पाकिस्तान है, दूसरी तरफ चीन है। दुनिया हमें देख रही है। कश्मीर के लोगों पर सबकी नजर है।
#WATCH | Srinagar, J&K: President of Awami Ittehad Party & MP, Sheikh Abdul Rashid alias Engineer Rashid says, "Power is not a permanent thing...Jammu and Kashmir is not an ordinary state. On one side there is Pakistan, on the other side there is China. The world is watching us.… pic.twitter.com/nR42dqw0Ox
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu Kashmir election results 2024 LIVE: राजौरी के एक मतगणना केंद्र के दृश्य
जम्मू-कश्मीर के 90 विधानसभा सीटों पर विधानसभा के लिए मतगणना जारी है।
#WATCH | J&K: Visuals from a counting centre in Rajouri
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Counting is underway for the 90-member J&K Assembly pic.twitter.com/htLmlIz6dL
J&K Assembly Election Results 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना जारी
जम्मू के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना जारी है। जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों की 90 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो रहा है।
#WATCH | J&K: Counting underway at Polytechnic College in Jammu
— ANI (@ANI) October 8, 2024
The fate of candidates on 90 seats across all 20 districts in J&K is being decided today. pic.twitter.com/S8S3RM7K7R
Jammu Kashmir vidhan sabha chunav result live: इन सीटों पर आगे चल रही है NC-Congress
कुपवाड़ा, उड़ी, गुलमर्ग और बांदीपोर में एनसी-कांग्रेस आगे चल रही है।
JK Chunav Update: कठुआ मतगणना केंद्र में पहुंचते भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटियां
जम्मू-कश्मीर में मतगणना शुरू होते ही कठुआ मतगणना केंद्र में भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटियां पहुंचे।
5 विधायकों को मनोनीत करेंगे उपराज्यपाल
जम्मू कश्मीर की विधानसभा में कुल 90 सदस्य चुने जाने हैं जिनका परिणाम कुछ ही देर में आ जाएगा। वहीं 5 विधायकों को उपराज्यपाल नामित करेंगे। पांच विधायकों के नामित होने पर यह संख्या बढ़कर 95 हो जाएगी।
Jammu Kashmir election results 2024 LIVE: लोकतंत्र की जीत होगी- इफ्तिखार अहमद
राजौरी से कांग्रेस उम्मीदवार इफ्तिखार अहमद ने कहा कि लोकतंत्र के इस त्योहार में लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया। 10 साल बाद चुनाव हुए, लोगों में बहुत उत्साह है और यह नतीजों का दिन है। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि लोगों के जनादेश का सम्मान किया जाएगा और लोकतंत्र की जीत होगी।
#WATCH | Rajouri, J&K: Congress candidate from Rajouri, Iftikhar Ahmed says, "In this festival of democracy people voted in large numbers. Elections were held after 10 years, there is great enthusiasm among people and this is the day of results. My best wishes to all candidates.… pic.twitter.com/nAST4zx5Ja
— ANI (@ANI) October 8, 2024
J&K Assembly Election Results 2024 Live Updates: पहले डाक मतपत्रों की होगी गिनती- डिप्टी कमिश्नर
वोटों की गिनती से पहले श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट ने कहा कि हम यहां एसकेआईसीसी (शेरी-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर) में हैं। श्रीनगर में 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती हो रही है। हम चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार डाक मतपत्रों की गिनती शुरू करेंगे। सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी।
#WATCH | Srinagar, J&K: Ahead of the counting of votes, Srinagar Deputy Commissioner Dr. Bilal Mohi-ud-Din Bhat says, "We are here at SKICC (Sheri-Kashmir International Conference Centre). Counting of votes for the 8 assembly segments in Srinagar will begin at 8 am. We will begin… pic.twitter.com/2ZwgZ79cwI
— ANI (@ANI) October 8, 2024
JK Chunav Update: उमर अब्दुल्ला ने सहयोगियों को दी शुभकामनाएं
नेकां के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मेरे सभी सहयोगियों को आज के दिन के लिए शुभकामनाएं। हमने अच्छी लड़ाई लड़ी।
JKNC vice president and party's candidate from Ganderbal & Budgam, Omar Abdullah tweets, "...wishing all my colleagues and allies the very best of luck for today. We fought the good fight & now, InshaAllah, the results will reflect that."#JammuKashmirAssemblyElection pic.twitter.com/Xqi6YEpif9
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu & Kashmir election result 2024 live: हमने सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम किए हैं- एसएसपी राजौरी
मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर राजौरी के एसएसपी रणदीप कुमार ने कहा कि हमने फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए सभी प्रयास किए हैं, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए हैं कि किसी को भी कोई असुविधा न हो। केवल जारी किए गए लोगों को ही आईडी कार्ड की जांच के बाद अनुमति दी जा रही है। पुलिस बल और अर्धसैनिक बल सतर्क हैं और हमने सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम किए हैं।
#WATCH | Rajouri, J&K: On security arrangements for counting of votes, SSP Rajouri Randeep Kumar says, "...We have made all efforts to have foolproof security arrangements, we have made all efforts to ensure that nobody faces any inconvenience. Only those with issued ID cards are… pic.twitter.com/wiCMfMFNDi
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu & Kashmir Assembly Election 2024 Result LIVE: नतीजे बीजेपी के पक्ष में होंगे- कविंदर गुप्ता
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज हो रही वोटों की गिनती से पहले, पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में लोगों को विकास के रास्ते पर ले लिया है, उन्हें पत्थरबाजी से दूर कर दिया है। उन्हें मुक्त कर दिया गया है। एग्जिट पोल पर उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़ों और हमारे आंकड़ों में अंतर है। हम लोगों के बीच रहे हैं। नतीजे बीजेपी के पक्ष में होंगे।
#WATCH | Jammu, J&K: Ahead of the counting of votes today for #JammuKashmirAssemblyElection, former Deputy CM and BJP leader Kavinder Gupta says, "BJP has taken people in J&K on the path to development, they have taken away from stone pelting. They have been freed of separatism,… pic.twitter.com/POKg9SoLcm
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu & Kashmir vidhan sabha Election 2024 Result: रविंदर रैना ने 30 से 35 सीटें जीतने का किया दावा
जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि बीजेपी और उसकी समर्थक पार्टियां पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हम 30-35 सीटें जीतेंगे।
#WATCH | J&K BJP President and candidate from Nowshera Assembly, Ravinder Raina says, "We are confident that BJP and its supporting parties will win the elections with full majority...We will win 30-35 seats..." https://t.co/iwXFalnpVV pic.twitter.com/13sl8exIRc
— ANI (@ANI) October 8, 2024
J&K Assembly Election Result LIVE: मतगणना को लेकर श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा
श्रीनगर में एक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी।
#WATCH | J&K: Security heightened at a counting centre in Srinagar
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Vote counting for #JammuAndKashmirElection2024 to begin at 8 am. pic.twitter.com/4V8lynYYKq
J&K Vidhan Sabha Chunav 2024 Result LIVE Updates: मतगणना से पहले रविंदर रैना ने किया हवन
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले हवन किया।
#WATCH | J&K BJP President and candidate from Nowshera Assembly, Ravinder Raina performs Hawan ahead of the counting of votes for the J&K Assembly elections.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Vote counting for #JammuAndKashmirElection2024 to begin at 8 am. pic.twitter.com/2IHBGO1R6x
Jammu & Kashmir Assembly Election 2024 Result LIVE: रामबन में एक मतगणना केंद्र पर बढ़ी सुरक्षा
रामबन में एक मतगणना केंद्र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी।
#WATCH | J&K: Security heightened at a counting centre in Ramban
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Vote counting for #JammuAndKashmirElection2024 to begin at 8 am. pic.twitter.com/cmjfFLfWgL
Jammu & Kashmir vidhan sabha Election 2024 Result: राजौरी में मतगणना केंद्र पर बढ़ा दी गई सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी। राजौरी में एक मतगणना केंद्र पर बढ़ा सुरक्षा दी गई है।
#WATCH | J&K: Security heightened at a counting centre in Rajouri
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Vote counting for #JammuAndKashmirElection2024 to begin at 8 am. pic.twitter.com/N2qib9gZjp
Jammu & Kashmir vidhan sabha Election 2024 Result: आर्टिकल- 370 हटने के बाद पहला चुनाव
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हुए है।
J&K Assembly Election Result LIVE: 90 विधानसभा सीटों के लिए 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
J&K election result live: मतगणना से पहले विक्रम रंधावा ने महाकाली मंदिर में किए दर्शन
बाहु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विक्रम रंधावा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले जम्मू में बावे वाली माता महाकाली मंदिर में दर्शन किए।
#WATCH | J&K: Vikram Randhawa, BJP candidate from Bahu Assembly constituency visits Bawe Wali Mata Mahakali Mandir in Jammu ahead of the counting of votes for the J&K Assembly elections. pic.twitter.com/GnGqWBmJiK
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu & Kashmir vidhan sabha Election 2024 Result: मतगणना केंद्र पर बढ़ाई गई सुरक्षा
जम्मू में एक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी।
#WATCH | J&K: Security heightened at a counting centre in Jammu
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Vote counting for #JammuAndKashmirElection2024 to begin at 8 am. pic.twitter.com/dRKi5dlgVP