Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: अनंतनाग मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

Jammu-Kashmir News जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में रविवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुरु हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 20 Nov 2022 05:01 AM (IST)
Hero Image
अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ जारी (फाइल फोटो)
अनंतनाग, जेएनएन। जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में रविवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच चल रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है।कश्मीर जोन पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि जैसे ही सुरक्षाबलों का दल आतंकियों के ठिकाने के करीब पहुंचा तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी की चपेट में लश्कर का एक आतंकी आ गया। उसे तुरंत उप जिला अस्पताल बीजबेहाड़ा ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित किया। मृतक आतंकी की पहचान कुलगाम के सज्जाद तांत्रे के रूप में हुई है। मारे गए आतंकी को सुरक्षाबल अपने साथ लेकर अनंतनाग में छिपे आतंकियों की तलाश में जुटे थे कि अचानक एक जगह पर छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक, सज्जाद तांत्रे ने ही अपने साथियों संग मिलकर 12 नवंबर को रक्खमोमिन इलाके में उत्तर प्रदेश के दाे श्रमिकों पर हमला किया था। हमले मे घायल दो श्रमिकों में एक छोटू प्रसाद की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई थी। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर इस मुठभेड़ की जानकारी दी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के चेकी डूडू इलाके में मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सेना इस ऑपरेशन में जुटी है, आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

दक्षिण कश्मीर और पुलवामा जिले में चार आतंकी हुए थे ढेर

बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर और पुलवामा जिले में चार आतंकियों को ढेर कर दिया था। इसके अलावा आइइडी के साथ तीन को गिरफ्तार किया था।

गोलीबारी में सेना का जवान हुआ था घायल

इससे पहले अक्टूबर में उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। आतंकियों की गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया था।

पाकिस्तान से हथियार मंगवा आतंकियों तक पहुंचाने वाले पांच OGW पर आरोपपत्र दायर, टारगेट किलिंग में करते थे मदद

मीडिया कर्मियों को धमकाने के मामले में एक दर्जन जगहों पर पुलिस ने ली तलाशी, कई डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।