Move to Jagran APP

Jammu Kashmir Encounter: कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने घुसपैठ के प्रयास को बनाया विफल

जम्मू-कश्मीर Jammu Kashmir Encounter के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास गुगलडारा इलाके (Kupwara Encounter) में शनिवार को घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। आशंका जताई जा रही है तीन से चार आतंकी हैं। ऐसे में अभी भी गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है।

By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Sat, 05 Oct 2024 09:02 AM (IST)
Hero Image
कुपवाड़ा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी पर सेना के जवानों ने घुसपैठ के एक प्रयास को विफल करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और भारी मात्रा में अन्य युद्धक सामग्री मिली है।

मुठभेड़ स्थल और उसके साथ सटे इलाकों में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका को देखते हुए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

मिली जानकारी के अनुसार जिला कुपवाड़ा में एलओसी से सटे गुगलडार इलाके में गश्त कर रहे सैन्य दल ने स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों को एक दल को भारतीय क्षेत्र की तरफ आते देखा। जवानों ने उसी समय आसपास की चौकियों को सचेत करते हुए आतंकियों की निगरानी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- Kishtwar Encounter: चटरू इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, दोनों तरफ से हो रही भारी गोलीबारी

आतंकी जैसे ही एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने लगे कि जवानों ने उन्हें ललकारते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा। लेकिन आतंकियों ने जवानों पर गोलियां चला दीं। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी और वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की तरफ से पहली गोली शुक्रवार की रात करीब सवा ग्यारह बजे चली थी और अंतिम गोली शनिवार तड़के करीब चार बजे।

आज सुबह सूर्योदय के बाद जवानों ने जब आसपास तलाशी ली तो उन्होंने एलओसी पर दो आतंकियों के शव देखे। इसके अलावा उन्होंने वहां से दो एसाल्ट राइफलें, पांच मैगजीन व अन्य युद्धक सामग्री और कुछ खाद्य पदार्थ बरामद किए।

इलाके में तलाशी अभियान जारी

मुठभेड़ स्थल पर एक जगह भारी मात्रा में खून भी बिखरा हुआ मिला है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि मारे गए आतंकियों के दो तीन साथी और थे, जिनमें से कोई एक जख्मी हुआ है, जिसे उसके अन्य साथी वापस गुलाम जम्मू कश्मीर की तरफ ले जाने में कामयाब रहे हैं।

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकियों के अन्य साथियों के वहीं एलओसी पर ही जंगल या नाले में छिपे होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

इसलिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हुई है, उनके पाकिस्तानी होने की संभावना है। उनके पास से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। उनकी जांच की जा रही है ताकि मारे गए आतंकियों के नाम और पते की पुष्टि हो सके।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कठुआ और कुलगाम में मुठभेड़ जारी, पांच आतंकी ढेर; जवान शहीद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।