Jammu Kashmir: मुुंबई-दिल्ली जैसे शहरों में बिकेंगे जम्मू-कश्मीर के हथकर्घा-हस्तकला उत्पाद
डायरेक्ट मार्केटिंग असिस्टेंट की इस योजना के तहत हथकर्घा व हस्तकला कारीगरों के अलावा कारीगरों के समूह उत्पादन करने वाली इकाईयां व कोआपरेटिव सोसायटीज हिस्सा ले सकती है। शर्त यह है कि ये संस्थाएं पहले से विभाग के पास पंजीकृत होनी चाहिए।
By Rahul SharmaEdited By: Updated: Wed, 03 Feb 2021 12:37 PM (IST)
जम्मू, जागरण संवाददाता: जम्मू-कश्मीर के हस्तकला व हथकर्घा उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर का बाजार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हथकर्घा व हस्तकला विभाग ने जम्मू-कश्मीर समेत देश के बड़े शहरों में इन उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित करने का फैसला किया है।
डायरेक्ट मार्केटिंग असिस्टेंट योजना के तहत विभाग जम्मू-कश्मीर के इन कारीगरों को सीधा बाजार उपलब्ध करवाएगा जहां ये अपने उत्पादों को बेच सकेंगे। इससे जहां बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी, भविष्य के लिए भी इन कारीगरों को उनके उत्पादों के लिए विक्रेता मिलेंगे। अगले एक साल में विभिन्न जगहों पर आयोजित होने वाली इन प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए कारीगरों को पांच जनवरी तक विभाग के पास आवेदन करने को कहा गया है।डायरेक्ट मार्केटिंग असिस्टेंट की इस योजना के तहत हथकर्घा व हस्तकला कारीगरों के अलावा कारीगरों के समूह, उत्पादन करने वाली इकाईयां व कोआपरेटिव सोसायटीज हिस्सा ले सकती है। शर्त यह है कि ये संस्थाएं पहले से विभाग के पास पंजीकृत होनी चाहिए। विभाग ने जम्मू-कश्मीर समेत देश के अन्य कुछ शहरों में अगले एक साल के लिए शोरूम बनाए है जिनमें इन उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री होगी।
जम्मू-कश्मीर गवर्नमेंट आर्ट इंपोरियम नाम से ये शोरूम होंगे जिनमें विभाग की ओर से चिन्हित उत्पादों को ही साल भर के लिए प्रदर्शित किया जा सकेगा।इन शहरों में होंगे शोरूम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- श्रीनगर : ज्वैलरी
- चंडीगढ़ : पशमीना, ज्वैलरी, लेदर उत्पाद व कालीन
- नई दिल्ली : ज्वैलरी, सिल्क व लेदर उतपादन
- मुंबई : कालीन, ज्वैलरी व लेदर उत्पाद
- बैंगलुरु : कालीन, ज्वैलरी, सूट-साड़ियां
- कोलकाता : कालीन, ज्वैलरी, सूट-साड़ियां व लकड़ी का सामान
- जम्मू : ज्वैलरी व लेदर उत्पाद
- कटड़ा : पशमीना, कालीन, ज्वैलरी