Move to Jagran APP

'जम्मू विश्वविद्यालय को EWS श्रेणी में नियुक्ति का अधिकार नहीं...', आरक्षण मामले में हाई कोर्ट का अहम फैसला

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय ने जम्मू-विश्वविद्यालय में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में नियुक्ति को लेकर कहा कि यूनिवर्सिटी के पास आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडल्ब्यूएस) की श्रेणी में नियुक्ति करने का अधिकार नहीं है। विश्वविद्यालय में हुई भर्ती को भी हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया। विश्वविद्यालय की तरफ से 29 जनवरी को प्रारंभिक चयन लिस्ट जारी की गई थी जिसमें एक अभ्यर्थी का चयन EWS श्रेणी से था

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 07 May 2024 08:41 AM (IST)
Hero Image
'जम्मू विश्वविद्यालय को EWS श्रेणी में नियुक्ति का अधिकार नहीं...', आरक्षण मामले में हाई कोर्ट का अहम फैसला
जेएनएन, जम्मू। Jammu News: जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि जम्मू विश्वविद्यालय के पास आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडल्ब्यूएस) की श्रेणी में नियुक्ति करने का अधिकार नहीं है।

इसी के साथ हाई कोर्ट ने विश्वविद्यालय की ओर से ईडल्ब्यूएस (EWS) के तहत समाजशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुई नियुक्ति को खारिज कर दिया।

अपने फैसले में हाई कोर्ट (Jammu Kashmir High Court) ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर ऐसी कोई सामग्री उपलब्ध नहीं है जो यह दर्शाती हो कि जम्मू विश्वविद्यालय ने परिषद में कोई प्रस्ताव पारित कर या नियमों में कोई संशोधन करके ईडल्ब्यूएस श्रेणी के तहत आरक्षण का प्रविधान रखा हो।

यह भी पढ़ें- Jammu News: लद्दाख में नेशनल कॉन्फ्रेंस को झटका, इकाई ने समर्थन देने को लेकर दिया त्यागपत्र

हाई कोर्ट ने कही ये बात

हाई कोर्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय (Jammu University) अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भी ऐसा कोई संशोधन नहीं किया है और न ही केंद्र की ओर से विश्वविद्यालयों में ईडल्ब्यूएस श्रेणी के तहत शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति में आरक्षण देने के लिए यूजीएस एक्ट के तहत कोई निर्देश जारी किए गए हैं।

हाई कोर्ट ने जम्मू विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसरों के विभिन्न पदों को भरने के लिए नौ जून, 2023 को जारी अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की है।

यूनिवर्सिटी ने एक पद रखा आरक्षित

अधिसूचना में एक पद ईडल्ब्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित रखा था। विश्वविद्यालय की ओर से 29 जनवरी को प्रारंभिक चयन सूची जारी की गई, जिसमें एक अभ्यर्थी का चयन ईडल्ब्यूएस श्रेणी के तहत किया था।

हाई कोर्ट ने पूरे मामले पर गौर करने के बाद पाया कि केंद्र सरकार ने 2019 में संविधान में आवश्यक संशोधन करने के पश्चात यूजीसी व अन्य संस्थानों को केंद्रीय शिक्षा संस्थानों में दाखिला करते समय ईडल्ब्यूएस के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्देश दिया था।

EWS के तहत सीटें आरक्षित करने का दिया निर्देश

इसके चलते यूजीसी ने सभी केंद्रीय व प्रदेश विश्वविद्यालयों को शिक्षा सत्र 2019-20 में ईडल्ब्यूएस के तहत सीटें आरक्षित करने का निर्देश दिया, लेकिन कहीं भी विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति में यह आरक्षण दिए जाने संबंधी निर्देश नहीं दिया गया।

हाई कोर्ट ने कहा कि जम्मू विश्वविद्यालय ने अपने स्तर पर भी यह आरक्षण देने के लिए परिषद में कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया और न ही कोई संशोधन करके ईडल्ब्यूएस श्रेणी के तहत आरक्षण का प्रविधान रखा।

ऐसे में बिना आरक्षण प्रविधान के तहत आरक्षण देना कानून की नजर में गलत है। मौजूदा समय तक जम्मू विश्वविद्यालय में ईडल्ब्यूएस के तहत कोई आरक्षण नहीं है।

यह भी पढ़ें- Kulgam Encounter: कुलगाम के रेडवानी पाईन इलाके में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों को किया विफल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।