Move to Jagran APP

J&K: बारामुला में पकड़ा गया लश्कर का आतंकी, IED और कारतूस बरामद; सरहद पार से जुड़े तार

JK Terrorist Arrested जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना के संयुक्त अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। बारामुला में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा ( Lashkar-e-Taiba) के एक स्थानीय आतंकी को पकड़ा है। आतंकी की पहचान मोहम्मद इसहाक (Mohammad Ishaq) लोन के रूप में हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 19 Dec 2022 01:57 PM (IST)
Hero Image
बारामुला में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी पकड़ा गया

जम्मू, राज्य ब्यूरो। Lashkar-e-Taiba Terrorist Arrested: उत्तरी कश्मीर के बारामुला (Baramulla) में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा ( Lashkar-e-Taiba) के एक स्थानीय आतंकी को पकड़ा है। उसके पास से एक आइईडी, एक पिस्तौल, एक मैगजीन और 18 कारतूस के अलावा आठ मीटर तार भी बरामद की गई है। पकड़े गए आतंकी की पहचान मोहम्मद इसहाक (Mohammad Ishaq) लोन के रूप में हुई है। वो नादिहाल पांजला का रहने वाला है।

सीमा पार से मिल रहे थे निर्देश

संबधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद इसहाक को एक विशेष सूचना के आधार पर सोपोर के साथ सटे चकलू गांव में बने उसके ठिकाने से पकड़ा गया है। उससे बरामद आइईडी एक कनस्तर में थी। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि उसे आइईडी को सोपोर-बारामुला सड़क पर लगाने के लिए सरहद पार बैठे उसके हैंडलर ने कहा था। फिलहाल,उससे पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें:

Firozabad: गरीबी की दास्तां! शादी समारोह में जूठन से जुटाई रोटियां, बोझ भारी लगा तो सड़क पर बैठ किया बंटवारा

Pathan Controversy: पठान फिल्म विवाद में सीएम योगी की फोटो से छेड़छाड़, आईटी एक्ट की धारा में FIR दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।