Move to Jagran APP

कश्मीर बंद को ठेंगा दिखाते हुए पुलवामा में हुई जम्मू कश्मीर नेशनलिस्ट पीपुल्स फ्रंट की रैली, कहा- हमें विकसित प्रदेश बनना है

जेकेएनपीएफ के संरक्षक संजय कुमार ने रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कश्मीर को हड़ताली प्रदेश नहीं बल्कि विकसित प्रदेश बनाना है। कश्मीर आज अनुच्छेद 370 की गुलामी से ही नहीं अलगाववादियों व आतंकियों के दुष्प्रचार से भी आजाद हो चुकी है

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Updated: Sun, 22 May 2022 08:01 AM (IST)
Hero Image
हुर्रियत के बंदआह्वान को लोगों ने पूरी तरह से नकारते हुए लोगों ने उत्साह से रैली में भाग लिया।
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के बंद के आह्वान को ठेंगा दिखाते हुए स्थानीय लोगों ने कश्मीर की सियासत में उभरे एक नए राजनीतिक दल जम्मू कश्मीर नेशनलिस्ट पीपुल्स फ्रंट जेकेएनपीएफ की रैली में भाग लिया। जेकेएनपीएफ के संरक्षक संजय कुमार ने रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कश्मीर को हड़ताली प्रदेश नहीं, बल्कि विकसित प्रदेश बनाना है। कश्मीर आज अनुच्छेद 370 की गुलामी से ही नहीं अलगाववादियों व आतंकियों के दुष्प्रचार से भी अाजाद हो चुकी है, यही कारण आज कश्मीर का नौजवान तेजी से मुख्यधारा में शामिल हो रहा है।

दक्षिण कश्मीर में पुलवामा को आतंकियों की नर्सरी कहा जाता है। संजय कुमार ने कहा कि जो लोग कश्मीर में आजादी और अलगाववाद का नारा देते हैं, उन्हें व उनके आकाओं का कश्मीर की वास्तविकता आज पता चल गई होगी। हुर्रियत के बंद के आह्वान को लोगों ने पूरी तरह से नकारते हुए आज जिस तरह से इस रैली में भाग लिया है, वह बता रहे हैं कि कश्मीरी पूरी तरह से भारतीय लोकतंत्र में आस्थावान है, वह मन-वचन और कर्म से भारतीय है। उन्हाेंने कहा कि कश्मीरी नौजवान अब भारतीय मुख्यधारा में विलीन और देश-समाज के विकास के लिए अपना योगदान करने को बेकरार है।

रैली में मौजूद लोगों ने उनके साथ कश्मीर में शांति, सुरक्षा, भाईचारे और विकास का वातावरण मजबूत बनाने में हर संभव सहयोग की शपथ भी ली। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है और जीवंत व खुशहाल कश्मीर की तरफ एक बड़ा कदम है। जेेकएनपीएफ के अध्यक्ष शेख मुजफ्फर ने इस अवसर पर पार्टी में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा मकसद जम्मू कश्मीर के प्रत्येक नागरिक काे राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। कश्मीर में लोकतंत्र मजबूत हो और कश्मीरी दोबारा आजादी के नारे और खानदानी सियासत का गुलाम न बने, यही हमारा मकसद है। कश्मीर में रोजगार, शांति और खुशहाली हमारा मकसद है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।