AIIMS Jammu: ओपीडी सेवाएं शुरू, पहले दिन 239 लोगों की जांच; पंजाब से भी पहुंचे मरीज
Jammu Kashmir News एम्म जम्मू (AIIMS Jammu) में ओपीडी सेवाएं शुरू हो गईं है। पहले दिन कुल 239 मरीजों ने जांच कराई। देश के कई प्रदेशों के मरीज भी जांच के लिए एम्स पहुंचे थे। जम्मू-कश्मीर के लोग इससे काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि पीजीआई और अन्य अस्पतालों में जांच कराने वाले कई मरीज जम्मू एम्स पहुंचे थे।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू के विजयपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गुरुवार को ओपीडी सेवाएं शुरू हो गईं। वर्षा के बावजूद पहले दिन पठानकोट सहित जम्मू संभाग के कई क्षेत्रों से मरीज पहुंचे थे।
हालांकि, पहले दिन अधिक भीड़ तो नहीं थी लेकिन 239 मरीजों ने ओपीडी में अपनी जांच करवाई। मरीजों में इलाज को लेकर संतोष था। उनका कहना था कि अब उन्हें इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
पंजाब के पठानकोट से भी पहुंचा मरीज
एम्स के आयुष ब्लॉक में ही पंजीकरण काउंटर बनाए हुए थे। बहुत से मरीज ऐसे भी थे जो कि ऑनलाइन पंजीकरण करवा कर पहुंचे थे। पहले दिन जांच करवाने के लिए एक मरीज पंजाब के पठानकोट से आया था।अन्य मरीज विजयपुर, सांबा, अखनूर, रामगढ़ बड़ी ब्राह्मणा व जम्मू से ही थे। 29 विभागों में ओपीडी सेवाएं शुरू हुई जिनमें नौ सुपर स्पेशियलिटी विभाग शामिल थे। मरीज सुबह आठ बजे ही इलाज करवाने के लिए आना शुरू हो गए थे।
सभी को पहले आयुष में भेजा जा रहा था। वहां पंजीकरण करवाने के बाद जिन मरीजों को सुपर स्पेशलिटी की जरूरत थी, उन्हें वहां पर जांच करवाने के लिए भेजा जा रहा था।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: अब बारूद की गंध नहीं रसीले सेबों की सुगंध से महक रहा शोपियां; 70 फीसदी लोगों को मिला रोजगार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।