Jammu Kashmir News: तीन बार हुई तेज बारिश ने दो डाले सरकारी दावों, ,सड़को में हुए गड्ढे; किनारों से बह गई मिट्टी
जम्मू-कश्मीर में इन दिनों बारिश का माहौल है। जगह-जगह वर्षा के कारण भूस्खलन (Jammu Kashmir Landslide) जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं। जम्मू संभाग में कई जगहें ऐसी हैं जहां तेज वर्षा के कारण सड़कों पर गड्ढे हो गए। सड़कों पर मौजूद मिट्टी बह गई। रास्ता खराब होने से इन दिनों राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। बरसात के इस सीजन में शहर में तीन बार हुई तेज वर्षा ने सरकारी दावों को धो डाला है। शहर की अधिकतर सड़कों में गड्ढे हो गए हैं। सड़कों के किनारे से मिट्टी बह गई। कई जगह तो हाल ही में डाली गई तारकोल भी गायब है। अभी बरसात बाकी है, इसलिए राहगीरों की दिक्कतों और बढ़ने वाली हैं।
नहर किनारे सड़क पर जगह-जगह गड्ढे
तालाब तिल्लो में पुंछ हाउस के नजदीक सड़क पर हुए गड्ढे आए दिन जाम का सबब बन रहे हैं। भगवती नगर पुल से वेयर हाउस की तरफ के मार्ग पर आठ जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।
नरवाल बाजार में शौचालय के सामने गड्ढा हो गया है। रेलवे स्टेशन से त्रिकुटा नगर की ओर नहर के किनारे की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं।
हद तो यह है कि इसी मार्ग पर तहसीलदार कार्यालय के नजदीक महीनों से एक गड्ढा अधिकारियों के रवैये पर सवालिया निशान लगा रहा है। गड्ढे के कारण हमेशा जाम लगा रहता है।यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: जम्मू में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 200 से ज्यादा घरों में घुसा पानी; एक महिला की मौत
नानक नगर खालसा चौक के नजदीक नाले का पानी सड़क पर आने और साथ लगती एक गली में जाने से गली का एक हिस्सा तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। बख्शी नगर में भी गड्ढे सरकारी दावों की कलई खोल रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।