Jammu Kashmir News: मेहमान हिमाचल प्रदेश से हारी मेजबान जम्मू कश्मीर की टीम, 5 विकेट गंवाकर छूआ लक्ष्य
Jammu Kashmir News हिमाचल प्रदेश की टीम ने मेजबान जम्मू कश्मीर की टीम को पांच विकेट से हरा दिया। जम्मू के साइंस कॉलेज हॉस्टल मैदान में जारी सीनियर महिला टी20 के अभ्यास मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। यह लक्ष्य हिमाचल की टीम ने महज 18.4 ओवर में छू लिया।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 12:40 PM (IST)
जागरण संवाददाता,जम्मू। Jammu Kashmir News: मेहमान हिमाचल प्रदेश की टीम ने मेजबान जम्मू कश्मीर की टीम को पांच विकेट से मात देकर जम्मू के साइंस कॉलेज हॉस्टल मैदान में जारी सीनियर महिला टी20 के अभ्यास मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। मेजबान जम्मू कश्मीर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 99 रन बनाए। शिवांती चोट के कारण 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गई जबकि अंजु तोमर ने 37 रन का योगदान दिया। चित्रा सिंह ने 13 रन बनाए जबकि शेष कोई भी बल्लेबाज दो का भी आंकड़ा छू नहीं पाया।
महज 18.4 ओवर में पाया लक्ष्य
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: प्रदेश में अब किन्नर भी कर सकेंगे सरकारी नौकरियों में आवेदन, काफी समय से थी मांग जो अब हुई पूरीहिमाचल प्रदेश की टीम की ओर से गेंदबाज सोनल ठाकुर ने दो विकेट, रंजना ठाकुर और निकिता चौहान ने एक-एक विकेट चटकाए। जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम ने जीत के लिए रखे गए निर्धारित विजय लक्ष्य को 18.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
शिवानी सिंह और वास्वी 25-25 रन बनाकर नाबाद,नादिया ने झटके दो विकेट
शिवानी सिंह और वास्वी 25-25 रन बनाकर नाबाद रहीं। नेहा ने 22 रन और नेन्सी ने 11 रन का योगदान दिया। जम्मू कश्मीर की ओर से नादिया चौधरी ने दो विकेट और संध्या सयाल व रूबिया सैयद ने एक-एक विकेट हासिल की।यह भी पढ़ें: J&K Weather: घाटी में पहाड़ों पर देखी जा रही बर्फबारी तो मैदान में बरस रहे बादल, दो दिन तक शुष्क रहेगा मौसम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।