Jammu Kashmir News: 28-31 जुलाई तक बत्ती गुल, किस इलाके में कितने घंटे नहीं आएगी बिजली? कटौती का शेड्यूल जारी
Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती का नया शेड्यूल जारी किया गया है। इसके तहत 28 से 31 जुलाई तक कई इलाकों में रोजाना 5-6 घंटे बिजली की कटौती की जाएगी। बिजली कटौती से पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ेगा साथ ही लोगों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग ने लोगों से समन्वय बनाने की अपील की है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। बिजली कटौती से फिलहाल राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। तमाम दावों के बाद भी आम उपभोक्ता को इस पसीने निकालती गर्मी में घोषित-अघोषित कटौती का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि हर दिन घंटों गुल रहने वाली बिजली की वजह से पानी की किल्लत भी उत्पन्न होने लगी है।
ऐसे में गर्मी के मौसम में लोग परेशान होते हैं। बिजली निगम ने एक बार फिर 28 जुलाई से 31 जुलाई तक का कटौती शेड्यूल जारी करते हुए जनता से इस दौरान विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से समन्वय बनाए रखने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में बिजली कटौती और भारी बिल से मिलेगी राहत, अब मात्र 19 हजार रुपये में लगेंगे सोलर रूफ टॉप
इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली
चीफ इंजीनियर जेपीडीसीएल मनहर गुप्ता ने सूचित किया है कि जिला जम्मू व सांबा के रंगूर, रामगढ़, स्वांखा, बिश्नाह, नंदपुर, सलेड़, सुहागपुर, सियोड़ा, रामगढ़, अरनिया और आसपास के क्षेत्रों में 28 जुलाई को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक नहीं आएगी बिजली।जबकि इसी दिन सरोर, जक्ख, जोगपुर, रायका, इंडस्ट्री, पटली और आसपास के क्षेत्रों में सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।वहीं, कन्हाल, बीरपुर इंडस्ट्री और आसपास के क्षेत्रों में 28 जुलाई को सुबह 6-9 बजे, जबकि सियोड़ा, बीरपुर इंडस्ट्री और आसपास के इलाकों में भी इसी दिन सुबह 6-11 बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।