Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: बांडीपोरा में ड्रग्‍स तस्‍कर दंपति की लाखों की संपत्ति जब्‍त, बैंक खातों को किया गया फ्रीज

Jammu Kashmir News जम्‍मू कश्‍मीर के बांडीपोरा में ड्रग्‍स तस्‍कर दंपति की लाखों की संपत्ति जब्‍त कर ली गई है। वहीं किश्तवाड़ और रामबन में दो ड्रग्स तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि बांडीपोरा के वार्ड नंबर पांच के निवासी खुर्शीद अहमद वाजा और उसकी पत्नी पोशा बेगम कुख्यात ड्रग तस्कर हैं।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 10 Sep 2023 08:45 PM (IST)
Hero Image
बांडीपोरा में ड्रग्‍स तस्‍कर दंपति की लाखों की संपत्ति जब्‍त
जम्मू, राज्य ब्यूरो: पुलिस ने रविवार को कश्मीर के बांडीपोरा जिले में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत कुख्यात ड्रग्स तस्कर दंपति की संपत्ति जब्त कर ली। वहीं किश्तवाड़ और रामबन में दो ड्रग्स तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

60 लाख की संपत्ति की गई जब्‍त

पुलिस ने बताया कि बांडीपोरा के वार्ड नंबर पांच के निवासी खुर्शीद अहमद वाजा और उसकी पत्नी पोशा बेगम कुख्यात ड्रग तस्कर हैं। दोनों की 56 से 60 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई। ये संपत्तियां मादक पदार्थों की बिक्री कर अवैध रूप से अर्जित की गई थीं। सक्षम प्राधिकारी और प्रशासन द्वारा एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68एफ (2) के तहत संपत्तियां जब्त की गई हैं।

अवैध तस्करी रोकथाम के तहत मामला दर्ज

दोनों पर वर्तमान में एनडीपीएस अधिनियम में अवैध तस्करी रोकथाम के तहत मामला दर्ज है। दोनों कोट भलवाल जम्मू और सेंट्रल जेल श्रीनगर में बंद हैं। पुलिस ने पिछले कुछ समय में कई नशा तस्करों की संपत्तियां जब्त की गई हैं। वहीं दूसरी ओर जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में रविवार को एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक नशा तस्कर को हिरासत में लिया गया।

नशा तस्करी के कई मामलों में था संलिप्‍त

किश्तवाड़ के एसएसपी खलील पोसवाल ने कहा कि केशवान गांव के मोहम्मद इकबाल खांडे नशा तस्करी के कई मामलों में संलिप्त था। उसके बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया है। आरोपित खांडे को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया।

एनडीपीएस अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया

तीसरे मामले में कावाबाग गांव के एक अन्य कुख्यात नशा तस्कर मोहम्मद शफी शेख को भी रामबन जिले में प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री करने में बार-बार शामिल होने के कारण एनडीपीएस अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया। रामबन के एसएसपी मोहिता शर्मा ने शफी शेख पर डोजियर तैयार किया। सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मिलने के बाद उसको हिरासत में लिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।