Jammu Kashmir News: रियासी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, जंगली क्षेत्र से हथियारों का जखीरा बरामद
सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के रियासी (Jammu Kashmir News) में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए कई हथियार बरामद किए हैं। आपको बता दें कि 26 अप्रैल को जम्मू-रियासी लोकसभा सीट पर मतदान हैं। हालांकि एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया है कि हथियार पुराने हैं। चुनाव गतिविधियों में खलल डालने की कोशिश भी नहीं थी। इससे पहले ऐसे ही ठिकाने का कुपवाड़ा में भी भंडाफोड़ किया गया था।
जागरण संवाददाता, रियासी। जम्मू-रियासी संसदीय सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान से छह दिन पहले शनिवार को रियासी जिले में एक आतंकी ठिकाने से हथियार बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि हथियार पुराने हैं, जिसकी जांच की जा रही है।
जिले में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार आतंकी ठिकाने से हथियार बरामद हुए हैं। चुनावी तैयारियों के बीच दो बार हथियार मिलने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, एक पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने रियासी के अरनास में तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस ने वन क्षेत्र में एक आतंकी ठिकाना ढूंढ निकाला, जहां पत्थरों के बीच हथियार छिपाए गए थे। पुलिस ने हथियार कब्जे में लेकर इनकी जांच शुरू कर दी है। आतंकी ठिकाने को भी नष्ट कर दिया गया।
ये हथियार बरामद हुए
- दो डेटोनेटर
- असाल्ट राइफल के 12 कारतूस
- आइईडी फिट करने के लिए टेपरिकार्डर
- आइईडी फिट करने के लिए कैलकुलेटर
- एक बैटरी
तलाशी अभियान लगातार जारी
इस संबंध में रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि बरामद हथियार पुराने हैं और इनका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। अरनास इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि रियासी पुलिस राष्ट्र विरोधी तत्वों के किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम नहीं होने देगी।
इससे पहले 12 अप्रैल को भी सुरक्षाबलों की टीम ने कुपवाड़ा जिले में हथियारों का जखीरा बरामद किए थे। जानकारी के मुताबिक, एक संयुक्त ऑपरेशन में सेनाकी 28 आरआर, कुपवाड़ा पुलिस और बीएसफ के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया था, जिसके तहत हथियारों की खेप बरामद की गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।