Jammu Kashmir News: 8 सालों में बदल जाएगी जम्मू की पूरी तस्वीर, मास्टर प्लान तैयार, 18 इमारतों को शिफ्ट करने का प्रस्ताव
Jammu Kashmir News जम्मू मास्टर प्लान के तहत शहर की पूरी तस्वीर बदल जाएगी। कई इमारतों को शिफ्ट किया जाएगा। कई महत्वपूर्ण कार्यालयों को शिफ्ट किया जाएगा। जम्मू के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय चीफ इंजीनियर पीएचई कार्यालय चीफ इंजीनियर सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यालय पुलिस कंट्रोल रूम को विक्रम चौक स्थित वेयर हाउस में शिफ्ट करने का प्रस्ताव है।
अंचल सिंह, जम्मू। अगले कुछ वर्षों में जम्मू शहर का कायाकल्प होने वाला है। स्मार्ट सिटी के लिए धब्बा साबित होने वाली कई बड़ी सरकारी इमारतों को तोड़ने के साथ शिफ्ट कर दिया जाएगा। बहुद्देश्यीय इमारतों का निर्माण करने के साथ खाली जमीनों का सदुपयोग होगा। यह सब जम्मू मास्टर प्लान 2032 के तहत प्रस्तावित है।
इसमें सबसे ज्यादा बदलाव शहर की सबसे बड़ी अनाज मंडी वेयर हाउस, विक्रम चौक, अम्बफला में देखने को मिलेगा। जहां करीब दो हजार कनाल से ज्यादा जमीन को खाली किया जाएगा। इतना ही नहीं परेड ग्राउंड, बीसी रोड, ज्यूल चौक, केनाल रोड, अखनूर रोड, रेल हैड कम्पलेक्स क्षेत्र में भी सैकड़ों कनाल जमीन को खाली करवा कर यहां बहुउद्देश्यीय कम्पलेक्स बनाए जाएंगे।
इन योजनाओं को किया जाएगा पूरा
आने वाले समय में रेलवे रोड पर यूनिवर्सिटी से थोड़ी दूरी पर स्थित ट्रांजिट कैंप को भी हटा दिया जाएगा। अखनूर रोड में बंद पड़ी गवर्नमेंट लैदर फैक्टरी की जगह को रणवीर केनाल सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया जा सकता है। मास्टर प्लान के तहत 2032 तक इन योजनाओं को पूरा किया जाना है।वेयर हाउस में बनेंगे सरकारी कार्यालय
जम्मू के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय, चीफ इंजीनियर पीएचई कार्यालय, चीफ इंजीनियर, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम को विक्रम चौक स्थित वेयर हाउस में शिफ्ट करने का प्रस्ताव है। वेयर हाउस, नेहरू मार्केट और यहां स्थित एफसीआई के गोदाम को शहर के बाहरी क्षेत्र राया मोड़ में शिफ्ट किया जाएगा।
इसके अलावा यूनिवर्सिटी की तरफ विक्रम चौक में स्थित मैकेनिकल स्टोर, सेंट्रल स्टोर और एफसीआई गोदाम को स्वांखा मोड में नेशनल हाईवे के नजदीक शिफ्ट किया जा सकता है।
सेंट्रल जेल भी होगा शिफ्ट
रणवीर प्रेस को बड़ी ब्राह्मणा या बीरपुर में शिफ्ट किया जा सकता है। सेंट्रल जेल अम्बफला को कोट भलवाल में शिफ्ट करने का प्रस्ताव है। विक्रम चौक स्थित डीजीपी के रेजिडेंस को ओल्ड कैंपस केनाल रोड़ में, डीआईसी आफिस ज्यूल को वेयर हाउस विक्रम चौक में, प्रदर्शनी मैदान ज्यूल चौक को भगवती नगर मार्ग पर बाबा आसाराम आश्रम की जगह शिफ्ट किया जाएगा।
डोगरा चौक स्थित जम्मू नगर निगम के ट्रांसपोर्ट यार्ड को भगवती नगर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के नजदीक शिफ्ट करने का प्रस्ताव है। डोगरा हाल क्षेत्र में चल रहे नगर निगम के स्लाटर हाउस को खानपुर में, वहीं स्थित लेबर कमिश्नर कार्यालय को वेयर हाउस विक्रम चौक में, केनाल रोड स्थित चीफ इंजीनियर सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण के कार्यालय को वेयर हाउस, फारेस्ट ऑफिस कच्ची छावनी को विक्रम चौक यूनिवर्सिटी रोड में शिफ्ट किया जाएगा।
एयरपोर्ट विस्तारीकरण में आए बेलीचराना पोल्ट्री फार्म को शहर से बाहर कहीं शिफ्ट किया जा सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यहां बनेंगे पब्लिक पार्क
अम्बफला स्थित रणवीर प्रिंटिंग प्रेस, सेंट्रल जेल अम्बफला, डीजीपी रिहायशी विक्रम चौक, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के चीफ इंजीनियर कार्यालय केनाल रोड, फारेस्ट ऑफिस कच्ची छावनी की जगह पब्लिक पार्क बनाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा ओल्ड यूनिवर्सिटी कैंपस केनाल रोड में भी कुछ क्षेत्र में जिला पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।यहां हरी-भरी पार्किंग बनाएंगे
मौजूदा डीसी कार्यालय, केनाल रोड स्थित चीफ इंजीनियर सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण कार्यालय, डोगरा चौक स्थित निगम के ट्रांसपोर्ट यार्ड, डोगरा हाल स्थित नगर निगम के स्लाटर हाउस और लेबर कमिश्नर कार्यालय की जगह बहुमंजिला पार्किंग बनाई जा सकती हैं। जहां हरियाली का भी विकल्प रखा जाएगा।इन इमारतों को शिफ्ट करने का प्रस्ताव
1. रणवीर प्रिंटिंग प्रेस, अम्बफला 2. सेंट्रल जेल, अम्बफला 3. डीसी आफिस, पुराना परिसर 4. पुलिस कंट्रोल रूम, परेड ग्राउंड 5. पीएचई चीफ इंजीनियर कार्यालय, बीसी रोड 6. वेयर हाउस, नेहरू मार्केट, एफसीआई गोदाम, विक्रम चौक 7. मैकेनिकल स्टोर, सेंट्रल स्टोर,एफसीआई गोदाम, विक्रम चौक यूनिवर्सिटी रोड 8. डीजीपी रिहायशी, विक्रम चौक 9. प्रदर्शनी मैदान व डीआईसी कार्यालय 10. ओल्ड यूनिवर्सिटी कैंपस, केनाल रोड 11. नगर निगम का डोगरा चौक स्थित ट्रांसपोर्ट यार्ड 12. स्लाटर हाउस व लेबर कमिश्नर कार्यालय, डोगरा हाल 13. सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण चीफ इंजीनियर कार्यालय, केनाल रोड 14. वन विभाग कार्यालय, कच्ची छावनी 15. गवर्नमेंट लैदर फैक्टरी, अखनूर रोड 16. सैन्य प्रतिष्ठान, बीसी रोड महेशपुरा 17. ट्रांजिट कैंप, रेलहैड कम्पलेक्स 18. पोलट्री फार्म, बेलीचरानाक्या कहते हैं अधिकारी
‘भविष्य के विकास को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान तैयार किया जाता है। इसमें इन मुख्य बदलावों को भी प्रस्तावित किया गया है। सरकार इस संबंध में जब भी फैसला लेगी, काम शुरू होगा। फिलहाल इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ। जैसे ही काम शुरू होंगे, सभी को पता चल जाएगा।’
-भवानी रकवाल, वीसी, जेडीए