Jammu Kashmir News: सीमापार से आई 33 किलो हेरोईन के साथ एक युवक गिरफ्तार, साथी फरार
Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नाकेबंदी कर दी और जब पंजाब निवासी दो युवक बीसी रोड बस स्टैंड इलाके में एक बैग के साथ घूमते देखे गए तो पुलिस को उन पर संदेह हुआ। पुलिस ने जब युवकों को रोक कर उनकी तलाशी लेनी चाही तो एक युवक फरार हो गया जबकि दूसरा पुलिस की पकड़ में आ गया।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने शहर के बस स्टैंड इलाके से पंजाब के तरनतारन निवासी एक युवक को 33 किलो हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस युवक का एक साथी पुलिस को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब हो गया, लेकिन पुलिस ने नाकेबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।वहीं, एडीजीपी आनंद जैन का दावा है कि पकड़ी गई हेरोईन की कीमत 33 करोड़ रुपये से ज्यादा है और यह अभी तक जम्मू पुलिस की ओर से पकड़ी नशे की बड़ी खेप में से एक है। जिला पुलिस लाइन जम्मू में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए एडीजीपी आनंद जैन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी सीमांत इलाके से नशे की एक बड़ी खेप जम्मू पहुंच रही है जिसे आगे तस्कर पंजाब ले जाने वाले हैं।
26 पैकेट में मिली 33 किलो हेरोईन
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर दी और जब पंजाब निवासी दो युवक बीसी रोड बस स्टैंड इलाके में एक बैग के साथ घूमते देखे गए तो पुलिस को उन पर संदेह हुआ। पुलिस ने जब युवकों को रोक कर उनकी तलाशी लेनी चाही तो एक युवक फरार हो गया, जबकि दूसरा पुलिस की पकड़ में आ गया।पुलिस ने पकड़े गए युवक के बैग की जब तलाशी ली तो उसमें 26 पैकेट भरे मिले, जिसमें 33 किलो हेराईन थी।
मामले की जांच जारी
पुलिस के अनुसार आरोपित अखनूर से जम्मू बस स्टैंड पहुंचे थे और आशंका जताई जा रही है कि यह नशे की खेप अखनूर के किसी सीमावर्ती इलाके से लाए थे। वहीं सीमापार ड्रोन से खेप को भारतीय सीमा में गिराने पर एडीजीपी का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। अभी इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता।यह भी पढ़ें- Jammu News: हिरासत में युवक की मौत, संतरी-SHO पर गिरी गाज, दूसरे दिन भी शव धरना-प्रदर्शन, SSP के आश्वासन पर अंतिम संस्कार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।