Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jammu Kashmir: बगावती सुर उठने पर आठ BJP नेताओं को नोटिस, बिना शर्त माफी नहीं मांगी तो सदस्यता होगी रद

नोटिस में लिखा है कि सोफी यूसुफ के खिलाफ अनुशासनहीनता की जांच करते समय अनुशासन समिति को अन्य नेताओं के भी ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के सुबूत मिले जो पार्टी के हित में नही हैं। पार्टी के पास कश्मीर इकाई के इन नेताओं के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने व अनुशासनहीनता के सुबूत हैं। इन नेताओं की गतिविधियों से पार्टी नेतृत्व में अविश्वास की भावना पैदा हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 30 Sep 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
बगावती सुर उठने पर आठ BJP नेताओं को नोटिस (file photo)

राज्य ब्यूरो, जम्मू: कश्मीर की प्रदेश भाजपा इकाई में बगावत के सुर उठने पर आठ वरिष्ठ नेताओं को पार्टी ने अनुशासनहीनता के लिए नोटिस जारी किए हैं। सभी नेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे बिना किसी शर्त के माफी मांगें नहीं तो उन्हें पद से हटाने से लेकर प्राइमरी सदस्यता रद करने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इस मामले में पार्टी ने अगस्त में पूर्व एमएलसी जीएम सोफी को नोटिस जारी किया था।

भाजपा की ओर से यह नोटिस सुनील सेठी की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति ने जारी किया है। समिति के सदस्यों में असीम गुप्ता व रेखा महाजन शामिल हैं। अल्ताफ ठाकुर, अली मोहम्मद मीर, जीएम मीर, आसिफ मसूदी, आरिफ राजा, अनवर खान, मंजूर भट और बिलाल पर्रे को अनुशाहीनता के लिए माफी मांगने के लिए सात दिन का समय दिया है। सभी नेता कश्मीर इकाई के अहम पदाधिकारी हैं।

यह भी पढ़ेंः 'कनाडा के आरोप निराधार, हत्या हमारी नीति नहीं', विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जस्टिन ट्रूडो से मांगे सबूत

नोटिस में लिखा है कि सोफी यूसुफ के खिलाफ अनुशासनहीनता की जांच करते समय अनुशासन समिति को अन्य नेताओं के भी ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के सुबूत मिले जो पार्टी के हित में नही हैं। पार्टी के पास कश्मीर इकाई के इन नेताओं के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने व अनुशासनहीनता के सुबूत हैं। इन नेताओं की गतिविधियों से पार्टी नेतृत्व में अविश्वास की भावना पैदा हुई है।

नोटिस में यह भी लिखा है कि पार्टी के लिए उनके योगदान को देखते हुए उन्हें लिखित में बिना शर्त माफी मांगने व भविष्य में ऐसा न कुछ न करने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने की स्थित में कार्रवाई होगी। उन्हें अपने आधिकारिक पदों से हटाने से लेकर उनकी प्राथमिक सदस्यता को रद भी किया जा सकता है।

पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाई थी

भाजपा की कश्मीर इकाई में कुछ महीनों से असंतोष के स्वर सुनाई दे रहे थे। अगस्त में कश्मीर में पार्टी के कार्यक्रमों से कई स्थानीय नेताओं ने दूरी बनाकर नाराजगी दिखाई थी। इस दौरान पार्टी की तिरंगा रैली से भी कई नेता नदारद रहे थे। भाजपा के असंतुष्ट नेताओं ने अलग से बैठक भी की थी।

पार्टी हाईकमान को भी इससे अवगत करवाया गया था। अब पार्टी ने कड़े रवैया अपनाते हुए सोफी के बाद उन्हें समर्थन में बोलने वाले अन्य नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस बारे में कश्मीर इकाई के नेता अल्ताफ ठाकुर ने जागरण को बताया कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं, पिछले कई वर्षों के साथ इस पार्टी के साथ जुड़े हैं। पार्टी ने हमे नोटिस भेज जवाब मांगा है। हम जल्द पार्टी को जवाब देकर स्थिति स्पष्ट करेंगे। ठाकुर ने इससे अधिक कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।