Move to Jagran APP

Jammu-Kashmir Politics: बौखलाईं महबूबा ने भाजपा को ईस्ट इंडिया कंपनी और कश्मीर को बताया अफगानिस्तान

जम्मू-कश्मीर में सरकारी काहचराई (घास का मैदान) और सामुदायिक जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के प्रशासन के अभियान के खिलाफ स्थानीय राजनीतिक दल लामबंद होने लगे हैं। केंद्र सरकार पर बरसते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अभियान की आड़ में कश्मीर को अफगानिस्तान बनाने का आरोप लगाया।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Mon, 06 Feb 2023 10:19 PM (IST)
Hero Image
बौखलाईं महबूबा ने भाजपा को ईस्ट इंडिया कंपनी और कश्मीर को बताया अफगानिस्तान
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में सरकारी, काहचराई (घास का मैदान) और सामुदायिक जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के प्रशासन के अभियान के खिलाफ स्थानीय राजनीतिक दल लामबंद होने लगे हैं। केंद्र सरकार पर बरसते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अभियान की आड़ में कश्मीर को अफगानिस्तान बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने फिलिस्तीन के हालात को जम्मू-कश्मीर से बेहतर बताया।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बुलडोजर अंतिम विकल्प

वहीं, नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बुलडोजर अंतिम विकल्प होना चाहिए, पहले कब्जाधारकों से बात हो, अतिक्रमण हटाने का अभियान एक वर्ग विशेष तक सीमित न हो। ऊधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बड़ा भाई बताने वाले सज्जाद गनी लोन ने कहा कश्मीर में दिल्ली का मतलब बुलडोजर नहीं बल्कि अपनापन, प्यार और संवाद ही होना चाहिए। अतिक्रमण अभियान से बौखलाई पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को अफगानिस्तान बनाया जा रहा है। भाजपा सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह व्यवहार कर रही है। पहले हम सोचते थे कि इजरायल ने जो फिलिस्तीन में किया है, भाजपा वही हमारे साथ कर रही है, लेकिन अब उसने इजरायल को भी पीछे छोड़ दिया है।

अतिक्रमण हटाने के नाम पर बुलडोजर चढ़ाने से अराजक स्थिति हो रही पैदा 

उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कश्मीरियों को अतिक्रमण हटाओ अभियान की आड़ में उनकी जमीन से बेदखल कर ठगों को 45 हजार हेक्टेयर जमीन दी जा रही है। उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा कि कब्जा हटाने से पहले पक्ष रखने का मौका दिया जाए। मकानों, दुकानों व अन्य इमारतों पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर बुलडोजर चढ़ाने से अराजक स्थिति पैदा हो रही है।

मेरी बहन साफिया अब्दुल्ला के मकान को भी गिराने वाली इमारतों में बताया है। जब उसने अदालत में अर्जी दी तो पता चला कि जो सूची मीडिया में घूम रही है, फर्जी है। सरकार उन लोगों के नाम सार्वजनिक करे, जिन्होंने कब्जा कर रखा है। जम्मू में जिस तरह से अभियान चलाया जा रहा है, वह एक तरह से वोटों की सियासत व लोगों के बीच सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए हैं।

मनोज सिन्हा पर साधा निशाना 

उन्होंने उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसी की नहीं सुनते, हमने कहा था कि इस विषय में सभी दलों की एक बैठक बुलाई जाए। हमारे रिश्तेदार के श्रीनगर में नीडो होटल पर बुलडोजर चलाने आए अधिकारियों ने कहा था कि बेशक आप सही हो, लेकिन हमें ऊपर से आदेश है।

आम लोगों को बेघर किया जा रहा

पीपुल्स कांफ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर आम लोगों को बेघर किया जा रहा है। अभियान का मकसद कश्मीरियों को बेइज्जत करना है। उपराज्यपाल शासन तो अस्थायी व्यवस्था है। बुलडोजर चलाने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया जा रहा है, ऐसा क्यों? उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि गरीबों के घर क्यों गिराए जा रहे हैं, यह लोग कहां जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।