Jammu-Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा, 300 फीट नीचे खाई में गिरी बस; 38 की मौत, 19 लोग घायल
जम्मू-कश्मीर(Doda Road Accident) के डोडा में बुधवार को एक यात्री बस के चिनाब नदी की खाई में गिर जाने से 36 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बस संख्या जेके02सीएन-6555 की दुर्घटना में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
बस फिसलकर 300 फुट नीचे खाई में गिरी
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बस फिसलकर 300 फीट नीचे खाई में जा गिरी और हादसे का शिकार हो गई।अधिकारियों ने हादसे को लेकर कही ये बात
PMO ने भी हादसे पर जताया दुख
डोडा में हुए भीषण सड़क हादसे में पीएमओ ने भी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।' रुपये की अनुग्रह राशि. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। रु. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।The bus accident in Doda, Jammu and Kashmir is distressing. My condolences to the families who have lost their near and dear ones. I pray that the injured recover at the earliest.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. Rs.…
— PMO India (@PMOIndia) November 15, 2023
जम्मू कश्मीर LG कार्यालय ने घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा
'डोडा के अस्सर में एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मंडलायुक्त एवं जिला प्रशासन को निर्देशित किया।'यह भी पढ़ें: Jammu News: बुद्धल और गुरेज से विकसित भारत संकल्प यात्रा आज, मुख्य सचिव ने तैयारियां जांचींExtremely pained by the loss of lives in a tragic bus accident in Assar, Doda. My heartfelt condolences to bereaved families & wishing for a speedy recovery of those injured in the accident. Directed Div Com & Dist Admin to provide all necessary assistance to affected persons.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) November 15, 2023
डोडा में हुए सड़क हादसे पर केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख
डोडा में हुए सड़क हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह(Jitendra Singh) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए कहा कि "अस्सार क्षेत्र में बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद अभी जम्मू-कश्मीर के डीसी डोडा, हरविंदर सिंह से बात की। दुर्भाग्य से 5 की मौत हो गई है।घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। हेलीकॉप्टर सेवा" अधिक घायलों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जाएगी। आवश्यकतानुसार हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। मैं लगातार संपर्क में हूं।''यह भी पढ़ें: Jammu News: सावधान! चोरी का माल खरीदने वाले भी अब होंगे गिरफ्तार, पुलिस ने लोगों से की ये अपीलJust now spoke to DC #Doda, J&K, Sh Harvinder Singh after receiving information about the bus accident in Assar region. Unfortunately 5 are dead. Injured being shifted to District Hospital Kishtwar and GMC Doda as per requirement. Helicopter service to be
1/2
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) November 15, 2023