World Tourism Day 2023: पर्यटकों को आकर्षित करने को तैयार हैं 35 ऐतिहासिक स्मारक, विरासत से होंगे रूबरू
स्मारकों के संरक्षण से उन स्थलों के अतीत से जोड़ने में अभूतपूर्व आनंद की अनुभूति होगी। पर्यटक संबंधित स्थलों के अतीत में खो जाएंगे। जम्मू कश्मीर के इन ऐतिहासिक स्मारकों का संरक्षण रिवाइवल रेस्टोरेशन प्रिजरवेशन एंड मेंटेंनस ऑफ आर्किटेक्चर एंड हेरिटेज इन जम्मू कश्मीर योजना के तहत किया जा रहा है। इसके तहत केंद्र सरकार ने सौ करोड़ जम्मू केे लिए जबकि सौ करोड़ कश्मीर के लिए जारी किया है।
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Wed, 27 Sep 2023 05:30 AM (IST)
अशोक शर्मा, जम्मू: प्राकृतिक सौंदर्य से ओतप्रोत जम्मू कश्मीर सदियों से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। अब जम्मू कश्मीर के 35 ऐतिहासिक स्मारकों का संरक्षण कार्य जारी है। इनमें जम्मू के 18 और कश्मीर के 17 स्मारक शामिल हैं।
इससे पर्यटक विभिन्न पर्यटन स्थलों के इतिहास की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इन ऐतिहासिक स्मारकों से अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।इन स्मारकों के संरक्षण से उन स्थलों के अतीत से जोड़ने में अभूतपूर्व आनंद की अनुभूति होगी। पर्यटक संबंधित स्थलों के अतीत में खो जाएंगे। जम्मू कश्मीर के इन ऐतिहासिक स्मारकों का संरक्षण रिवाइवल, रेस्टोरेशन, प्रिजरवेशन एंड मेंटेंनस ऑफ आर्किटेक्चर एंड हेरिटेज इन जम्मू कश्मीर योजना के तहत किया जा रहा है। इसके तहत केंद्र सरकार ने सौ करोड़ जम्मू केे लिए जबकि सौ करोड़ कश्मीर के लिए जारी किया हुआ है।
सुमह मंदिर, अखनूर, गुरुद्धारा सुंदर सिंह, जम्मू, जिला कठुआ में थेन किला कठुआ, जसरोटा किले के नजदीक जगन्नाथ मंदिर, हनुमान मंदिर, जसरोटा किले के नजदीक, जसमेरगढ़ किला, जांडी हीरानगर, घोडा गली गूल, रामबन, सलाल किला बटल गाला रियासी, बरूदखाना सलाल किला रियासी, भीमगढ़ फोर्ट रियासी, स्नान घाट ढेरा बाबा जी रियासी,बामुचक्क मंदिर, सांबा, महोरगढ़ किला सांबा, क्रिमची किला ऊधमपुर, जगानु किला, ऊधमपुर, चिडयाई मुत्तल ऊधमपुर, लडन कोटली किला ऊधमपुर...
यह भी पढ़ेंः रोबोटिक्स के लिए सरकार तैयार कर रही राष्ट्रीय रणनीति; चीन, जापान और अमेरिका को पीछे छोड़ने की तैयारी इन सभी स्मारकों के सरंक्षण एवं जीर्णोद्धार का अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है। अब दूसरे चरण के कार्य शुरू होने का इंतजार है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।