Jammu Kashmir Chunav 2024: जम्मू-कश्मीर में मतगणना से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, 10 हजार कर्मी संभालेंगे जिम्मेदारी
Jammu Kashmir Election Result 2024 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 10 हजार से अधिक कर्मी तैनात होंगे और कड़ी सुरक्षा के बीच 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। मतगणना में विधानसभा की 90 सीटों के 873 उम्मीदवारों का भाग्य तय होगा। काउंटिंग सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में 10 वर्ष बाद हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना में 10 हजार से अधिक कर्मी तैनात रहेंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच आठ अक्टूबर को होने वाली मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सभी केंद्रों में सुरक्षा की त्रि-स्तरीय व्यवस्था रहेगी। मतगणना में विधानसभा की 90 सीटों के 873 उम्मीदवारों का भाग्य तय होगा।
जिला मुख्यालयों के अलावा प्रदेश के दोनों राजधानी शहरों जम्मू व श्रीनगर में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना की निगरानी के लिए 700 पर्यवेक्षक भी तैनात रहेंगे। कश्मीर में भी मतगणना केंद्रों की कड़ी सुरक्षा रहेगी। केंद्रशासित प्रदेश के 20 जिलों की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी।
10 हजार कर्मचारी और अधिकारी संभालेंगे ड्यूटी
संबंधित जिले के विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के अधिकृत काउंटिंग एजेंटों, मतगणना की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को छोड़कर किसी को भी काउंटिंग सेंटर के अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी।20 काउंटिंग सेंटरों में होने वाली मतगणना पर चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों की पैनी नजर रहेगी। 10 हजार कर्मचारी व अधिकारियों की ड्यूटी लगी है।
यह भी पढ़ें- Budgam vidhan sabha Election Result 2024: बडगाम सीट से उमर अब्दुल्ला और सैयद मुंतजिर मेहदी के बीच कड़ा मुकाबला, कौन करेगा 'रण फतेह?
कई अधिकारी व कर्मचारी मतदान केंद्रों में रिजर्व रहेंगे। जरूरत पड़ने पर उन्हें मतगणना केंद्र में भेजा जा सकता है। हर मतदान केंद्र में मीडिया सेंटर बनाए हैं। यहां से मीडिया को काउंटिंग सेंटर के अंदर मतगणना के हर चरण की गिनती के बारे में जानकारी दी जाएगी। पुलिस और केंद्रीय अर्धसैन्यबल सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।