Jammu Kashmir Weather: मौसम के मिजाज में अभी नहीं होगा कोई बदलाव, 11 अगस्त तक छाए रहेंगे बादल; येलो अलर्ट जारी
जम्मू-कश्मीर में (Jammu Kashmir Weather) बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है लेकिन लोगों को अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कश्मीर सुंभाग के गांदरबल में बादल फटने के बाद भी मौसम के मिजाज में कोई बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। 11 अगस्त तक बादल छाए रहने और बारिश की भी संभावना है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। कश्मीर सुंभाग (Jammu Kashmir Weather) के गांदरबल में बादल फटने की घटना के बावजूद अभी मौसम के मिजाज में कोई सुधार नहीं हुआ है। मौसम को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही चेतावनी जारी कर रखी है।
इसे देखते हुए अगले दो दिनों तक अभी कई स्थानों पर बादल फटने, बाढ़ आने, भूस्खलन की संभावनाएं बनी हुई हैं। पूरा सप्ताह ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।
बंद हुआ कारगिल से श्रीनगर जाने वाला रास्ता
फ्लैश फ्लड के कारण कारगिल से श्रीनगर की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। भारी बारिश की वजह से रास्ते पर मलबा आ गया है। इसे देखते हुए जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड पर निकलने वालों को भी सावधानी पूर्वक निकलने के लिए कहा गया है। सभी यात्रियों से पूरे सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।इसके अलावा घरों से निकलने से पूर्व ट्रैफिक कंट्रोल रूम से सुझाव लेकर ही घरों से निकलने के लिए कहा गया है। वहीं, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने भी मौसम को देखते हुए लोगों को नदी नालों से दूर रहने के लिए कहा है। ऐसे मौसम में कभी बाढ़ आने का डर बना रहता है।यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Cloud Burst: जम्मू कश्मीर में बादल फटा, तेज बहाव में बह गए लोगों के घर; श्रीनगर-लेह हाईवे बंद
11 अगस्त तक बारिश के आसार
रविवार को कई स्थानों पर दिन में कई बार बूंदा-बांदी होती रही। कई स्थानों पर हल्की वर्षा भी रिकॉर्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार 11 अगस्त तक हर दिन बादल छाएंगे एवं कई स्थानों पर वर्षा के आसार हैं। वर्षा के चलते उमस से हल्की राहत मिलेगी लेकिन बीच-बीच में उमस बेहाल करती रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।