Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jammu Kashmir Weather Update: तीन दिनों की बारिश के बाद खिला मौसम, तापमान सामन्य से नीचे

Jammu Kashmir Weather Update पिछले दो दिनों में तापमान में पांच से दस डिग्री सेल्सियस के बीच गिरावट आई है।चार दिन पहले जम्मू का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पार चुका था। लेकिन शनिवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Sun, 18 Apr 2021 11:36 AM (IST)
Hero Image
श्रीनगर का अधिकतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है ।

जम्मू, जागरण संवाददाता: पिछले 48 घंटों में हुई बारिश के बाद जम्मू-कश्मीर में मौसम के मिजाज बदल गए हैं।अप्रैल के दूसरे पखवाडे़ में फरवरी का अहसास होने लगा है। बारिश के दौरान तो लोगों को ठंड का अहसास हुआ ही रात होते-होते गर्म कपडे़ फिर से निकालने पडे़। रविवार को सुबह से मौसम खिला हुआ है लेकिन तापमान सामन्य से नीचे ही है ।शनिवार के मुकाबले रविवार को तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। लेकिन दोपहर बाद फिर से आंशिक बादल छाएंगे।

पिछले दो दिनों में तापमान में पांच से दस डिग्री सेल्सियस के बीच गिरावट आई है।चार दिन पहले जम्मू का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पार चुका था। लेकिन शनिवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। शुक्रवार रात को शुरू हुई बारिश शनिवार को देर रात तक रुक-रूक कर जारी रही।

मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार अगले सप्ताह भी मौसम की अठखेलियां जारी रहेंगी।रविवार को कश्मीर में गर्ज के साथ बारिश की संभावना है तो जम्मू में बादल छाए रहेंगे । पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में 3.8 एमएमए बारिश दर्ज की गई ।काजीगुंड में 17.6 एमएम, पहलगाम में 14.6 एमएम, कुपवाड़ा में 13.8 एमएम, कुकरनाग में 17.8 एमएम, गुलमर्ग में 18.8 एमएम बारिश दर्ज की गई ।

जम्मू में 6.3 एमएम, बनिहाल में सबसे ज्यादा 25.2, बटोत में 18.6 एमएम, भद्रवाह में 18.2 एमएम, कटड़ा में 7.0 एमएम बारिश दर्ज की गई ।जम्मू का न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस रहा।बनिहाल का अधिकतम तापमान 10.6, न्यूनतम तापमान 8.2, बटोत का अधितकम तापमान 11.2, न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।कटड़ा का अधिकतम तापमान 20.8, न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा ।भद्रवाह का अधिकतम तापमान 12.5, न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

वहीं श्रीनगर का अधिकतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है । न्यूनतम तापमान 7.8, काजीगुंड का अधिकतम तापमान 9.6, न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।कुपवाड़ा का अधिकतम तापमान 9.0, न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा ।कुकरनाग का अधिकतम तापमान 10.6, न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा । गुलमर्ग का अधिकतम तापमान 2.0, न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर