Jammu Lok Sabha Election 2024 Voting Live: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान खत्म, श्री माता वैष्णो देवी विस क्षेत्र में हुआ सबसे अधिक मतदान
Jammu Lok Sabha Election 2024 Voting Live: जम्मू-रियासी लोकसभा सीट से 12 निर्दलीयों समेत 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। तीन जिलों जम्मू, सांबा (Samba News) और रियासी के 17 और राजौरी जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में विस्तृत यह प्रदेश का एकमात्र ऐसा संसदीय क्षेत्र है। जहां 75 प्रतिशत मतदाता हिंदू हैं और यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। भाजपा के प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा है जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी रमन भल्ला हैं।
लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का आज दूसरा चरण रहा। जम्मू-रियासी संसदीय सीट (Jammu Lok Sabha Election 2024 Voting Live ) पर मतदान संपन्न हो चुका है। जम्मू, सांबा, रियासी जिलों के साथ राजौरी जिले के कालाकोट व सुंदरबनी में मतदान का जिम्मा 15 हजार सुरक्षा कर्मियों व करीब 10 हजार मतदान कर्मियों ने बखूबी संभाला।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 72.16 प्रतिशत व 2014 में 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार स्वीप की ओर से चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान को देखते हुए पूरी उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। जम्मू-रियासी सीट पर हो रही वोटिंग का आप यहां पल-पल का अपडेट जान सकेंगे।
जम्मू के गांधी नगर मतदान केंद्र में सील हुई EVM और VVPAT
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद जम्मू के गांधी नगर में एक मतदान केंद्र पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील किया गया।
गुज्जर समुदाय के लोगों के लिए बना विशेष मतदान केंद्र
मोहम्मद शफी मतदान के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए। पापड़ अवतारा में खानाबदोश गुज्जर समुदाय के लोगों के लिए विशेष मतदान केंद्र बनाया गया था। जम्मू कश्मीर में यह अपनी तरह का पहला मतदान केंद्र था।
पापड़ अवतारा में हुआ 89 प्रतिशत मतदान
जम्मू लोकसभा सीट पर शाम सात बजे तक कालाकोट-सुंदरबनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल वोट 67295 पड़े हैं। इसमें 33820 पुरुष और 33475 महिलाओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है। शाम सात बजे तक कुल मतदान का संचयी प्रतिशत 69.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। पापड़ अवतारा में 89 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान की समय सीमा समाप्त होने तक 44 पुरूष और 50 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
जम्मू सीट पर माता वैष्णो देवी में सबसे अधिक मतदान हुआ है। यहां पर मतदान का प्रतिशत 74.65 हुआ है।
अखनूर (SC)- 74.03 %, बहू - 58.83 %, बिश्नाह (अजा)- 71.33 %, चंब- 71.06 %, गुलाबगढ़ (SC) - 71.47 %, जम्मू (ईस्ट)- 62.78 %, जम्मू (नॉर्थ)- 62.40 %, जम्मू (वेस्ट)- 58.70 %, कालाकोट- सुंदरबनी- 66.40 %, मार्ह (SC)- 73 %, नागरोटा- 71.39 %, आर एस पुरा- जम्मू साउथ- 62.31 %, रामगढ़ (SC)- 69.76 %, रियासी- 71.65 %, सांबा- 69.23 %, श्री माता वैष्णो देवी- 74.65 %, सुचेतगढ़ (SC)- 63.49 %, विजयपुर-66.71 %
दोपहर तीन बजे तक 57.76 फीसदी मतदान
जम्मू सीट पर दोपहर तीन बजे तक 57.76 फीसदी मतदान हुआ है। रियासी पर 64.18 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं बाहू क्षेत्र में सबसे कम 49.31 फीसदी वोटिंग हुई है। जम्मू ईस्ट में 53.33 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं जम्मू वेस्ट में 50.17 फीसदी मतदान हुआ है।
इन क्षेत्रों में इतना फीसदी हुआ मतदान
जम्मू-कश्मीर कार्यालय ने बताया कि गुलाबगढ़ (एसटी) में 50.01%, रियासी 52.68%, माता वैष्णो देवी 48.61%, रामगृह (एससी) 45.24%, सांबा 44.38%, विजयपुर 41.78%, बिश्नाह (एससी) 44.83%, सुचेतगढ़ (एससी) 41.85% ,आर एस पोरा-जम्मू दक्षिण 38.69%, बहू 37%,जम्मू पूर्व 38.4%, नगरोटा 46.79%, जम्मू पश्चिम 31.49%, जम्मू उत्तर 36.89%, मढ़ (एससी) 45.91%, दोपहर 1:00 बजे तक अखनूर (एससी) 47.67%, छंब 42.04% और कालाकोट-सुंदरबनी में 46.46% मतदान दर्ज किया गया है।
दोपहर एक बजे तक 42.88 फीसदी मतदान
Jammu Lok Sabha Seat: जम्मू रियासी सीट पर दोपहर 1 बजे तक कुल मतदान 42.88 फीसदी मतदान हुआ है। कालाकोट और सुंदरबनी मे दोपहर एक बजे तक कुल 45063 वोट डाले गए हैं। वहीं रियासी सीट पर अभी तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ है रियासी में 52.68 फीसदी मतदान हुआ है
मतदान के बाद खुशी जाहिर करती महिलाएं
सुंदरबनी में मतदान करने के बाद खुशी जाहिर करती महिलाएं
भाजपा प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा ने किया मतदान
जम्मू के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के किशनपुर में भाजपा के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा ने परिवार सहित वोट डाला है।
जम्मू सीट पर कुल मतदान 29.79 प्रतिशत
Jammu Voting Live: सुबह 11 बजे तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 83-कालाकोट-सुंदरबनी में कुल 28894 वोट पड़े। जम्मू सीट पर अभी तक 27.79 फीसदी मतदान हुआ है। इमें 14755 पुरुष हैं जबकि 14755 महिलाएं हैं।
डॉ जितेंद्र सिंह ने परिवार सहित दिया वोट
Jammu Seat Lok Sabha Election: उधमपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ जितेंद्र सिंह ने परिवार संग त्रिकुटा नगर में किया मतदान
देवेंद्र सिंह राणा ने परिवार संग दिया मतदान
भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राणा ने गांधी नगर में परिवार संग मतदान किया है। उन्होंने कहा कि वोट डालने हरेक व्यक्ति के लिए अनिवार्य है तथा फर्ज है। हर मतदाता को इस लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए।
लोकसभा चुनाव 2024 (चरण 2) मतदाता मतदान
जम्मू रियासी सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.39 फीसदी मतदान हुआ है। अखनूर (एससी) - 14.24%, बहू - 10.46%, बिश्नाह (एससी) - 11.44%, छंब -10.52%, गुलाबगढ़ (एसटी) - 13.53%, जम्मू पूर्व -10.26%, जम्मू उत्तर -10.93%, जम्मू पश्चिम -9.37%, कालाकोट - सुंदरबनी - 11%, मढ़ (एससी)- 12.31%, नगरोटा -12.27%, आरएस पुरा - जम्मू दक्षिण - 8.17%, रामगढ़ (एससी) -1.53%, रियासी -14.13%, सांबा - 8.56%, श्री माता वैष्णो देवी - 12.71%, सुचेतगढ़ (एससी) -5.67%, विजयपुर - 12.29%
कुल मिलाकर: 10.39 फीसदी मतदान हुआ है
सुचेतगढ़ में मतदाताओं की लगी लंबी कतार
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत जम्मू-रियासी सीट पर मतदान करने के लिए वोटर्स लंबी कतारों में लगे हुए हैं। मतदाताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा सकता है।
#WATCH सुचेतगढ़, जम्मू-कश्मीर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान करने के लिए मतदाता लंबी कतारों में जुटे। pic.twitter.com/hW4V4jOw4n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
सांबा में मतदान के लिए लगी लंबी कतार
सांबा में स्थित पिंक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लगी लम्बी कतार लगी हुई है। यहां बड़ी संख्या में मतदाता देखे जा सकते हैं।
जम्मू पूर्व के बूथ नंबर 112 पर किया मतदान
पहली सियाही: पुरानी मंडी के सरवन गुप्ता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उंगली पर लगी सियाही दिखाते हुए। उन्होंने जम्मू पूर्व के बूथ नंबर 112 मतदान किया।
गोलीबारी में भी नहीं रुकेगा मतदान
जम्मू-रियासी लोकसभा सीट पर शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए भारत-पाक सीमा से लगते गांवों के ग्रामीणों में काफी उत्साह है। सीमावर्ती इलाकों में पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।
सीमा पर पाकिस्तान की बंदूकें हालांकि अब कई वर्षों से शांत हैं, इसके बावजूद प्रशासन ने सीमा से सटे इलाकों में ऐसे बंकरों को पहले से चिह्नित करके रखा है, जहां गोलीबारी होने की सूरत में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
पिंक बूथ पर वोटिंग
बूथ नंबर 112 में बने पिंक बूथ में पहला वोट डालने वाली सविता आनंद
बूथ नंबर 112 के बाहर बैठे कार्यकर्ता
लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं के सहयोग के लिए शहर के बूथ नंबर 112 के बाहर बैठे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता।
किशमगढ़ में मतदान केंद्र पर खड़े मतदाता
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान करने के लिए लोग किशनपुर के एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े हैं।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान करने के लिए लोग किशनपुर के एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े हैं। pic.twitter.com/Qthi7hy8Wx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
जम्मू-रियासी सीट पर वोटिंग शुरू
जम्मू-रियासी सीट पर मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी कतार नजर आ रही है।
वोटिंग के लिए लगी लंबी लाइन
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही जम्मू में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है।
#WATCH | Long queue of voters at a polling station in Jammu as voting starts at 7am in UT of Jammu & Kashmir
— ANI (@ANI) April 26, 2024
The UT has 5 parliamentary constituencies of which one votes today in the second phase of Lok Sabha polls pic.twitter.com/Vm0brB6LmF
12 निर्दलीय उम्मीदवार
प्रिंसिपल सीडी शर्मा, परसीन सिंह, नरेश कुमार टल्ला, अतुल रैना, विक्की कुमार डोगरा, कर्णजीत सतीश पुंछी, डॉय प्रिंस रैना, सुरेन्द्र सिंह, बंसी लाल, शब्बीर अहमद, राज कुमार
इस बार ये उम्मीदवार चुनावी मैदान में
भाजपा के जुगल किशोर शर्मा, कांग्रेस के रमण भल्ला, पैंथर्स पार्टी भीम के नरेश कुमार चिब, हिन्दुस्तान शक्ति सेना के गणेश चौधरी, ऑल इंडिया फॉवर्ड ब्लॉक के कारी जहीर अब्बास भट्टी, पीपुल्स कांफ्रेंस के रत्तन लाल, एकम स्नातन भारत दल के अंकुर शर्मा, नेशनल अवामी युनाइटेड पार्टी की शिखा बंदराल, जम्मू कश्मीर नेशनलिस्ट पीपुल्स फ्रंट के स्वामी दिव्यानंद, समाज पार्टी के जगदीश राज
आज यहां पड़ेंगे वोट
जम्मू संभाग की जम्मू-रियासी सीट पर जम्मू, सांबा, रियासी और राजौरी जिले के कालाकोट व सुंदरबनी में वोट डाले जाएंगे प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली हैं।
मतदान को कामयाब बनाने के सभी प्रबंध पूरे: पोले
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने कहा कि मतदान को निष्पक्ष व कामयाब बनाने के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। सीमा से सटे इलाकों में भी शांतिपूर्ण मतदान होगा।
शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले पोलिंग एजेंटों की मौजूदगी में वोट डालने की माक एक्सरसाइज भी की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में स्थापित कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से शहर, पुलिस कंट्रोल रूम व विशेष नाकों से लाइव फीड मिलेगी।
हमें उम्मीद, पिछली बार से ज्यादा होगा मतदान: सचिन
संसदीय सीट के रिटर्निंग अधिकारी सचिन वैश्य ने कहा कि मतदान को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे। पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी व सुरक्षबलों की तैनाती की गई है। पोलिंग स्टाफ की सभी टीमें अपने-अपने मतदान केंद्रों में पहुंच गई हैं। सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो। लोग अपने मतदाधिकार का इस्तेमाल करें, इसके लिए उन्हें जागरूक बनाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया था। पूरी उम्मीद है कि पिछली बार से ज्यादा मतदान होगा।