Move to Jagran APP

Jammu News: जम्मू के नए एसएसपी विनोद कुमार ने संभाला पद्भार, बोले नशा मुक्त जम्मू बनाना होगी पहली प्राथमिकता

Jammu News जम्मू के नए एसएसपी डा. विनोद कुमार ने रविवार को पद्भार संभाल लिया। उन्होंने पूर्व एसएसपी चंदन कोहली की मौजूदगी में नई जिम्मेदारी संभाली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में काम को पारदर्शी बनाया जाएगा। इसके लिए वह दिन में दो से तीन घंटे का समय लोगों को देंगे।

By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Mon, 23 Oct 2023 10:16 AM (IST)
Hero Image
जम्मू के नए एसएसपी ने संभाला पद्भार। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu News: जम्मू जिले के नए एसएसपी डा. विनोद कुमार (SSP Vinod Kumar) ने रविवार को पद्भार संभाल लिया। उन्होंने पूर्व एसएसपी चंदन कोहली की मौजूदगी में नई जिम्मेदारी संभाली। एसएसपी विनोद कुमार ने दैनिक जागरण को बताया कि बतौर जिले पुलिस प्रमुख उनकी प्राथमिकता जम्मू से नशे को मुक्त बनाना है।

इस के लिए वह अपनी ताकत झोंक देंगे। विनोद कुमार ने बताया कि वह जम्मू सिटी नार्थ में एसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं। उनका यह अनुभव अपने इस नई जिम्मेदारी में काम आएगा। वह अपने वरिष्ठ और साथी अधिकारियों के साथ मिल कर जम्मू को अपराध मुक्त (Jammu Crime) बनाने के लिए काम करेंगे।

पुलिस विभाग में काम को बनाया जाएगा पारदर्शी -एसएसपी

इतना ही नहीं पुलिस विभाग (Jammu Police) में काम को पारदर्शी बनाया जाएगा। जांच अधिकारियों से निरंतर बात कर उन्हें लंबित पड़े आपराधिक मामलों को तय समय के भीतर पूरा किया जाएगा। विनोद कुमार ने कहा कि लोगों की शिकायतें को सुनने के लिए वह अपने कार्यक्रम में उपलब्ध रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Jammu News: जम्मू में देशविरोधी गतिविधियों में शामिल संदिग्ध गिरफ्तार, कई माह से रखी जा रही थी नजर

जिला कठुआ के रहने वाले, पूर्व में कई अहम पदों पर रह चुके हैं तैनात 

इसके लिए वह दिन में दो से तीन घंटे का समय लोगों को देंगे। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विनोद कुमार मूल रूप से जिला कठुआ के रहने वाले हैं। वह इससे पूर्व कई अहम पदों पर तैनात रह चुके हैं।

जिनमें एसपी सिटी नार्थ जम्मू, एसपी कारगिल, एसपी पुंछ, एसपी ऊधमपुर और अब वह जम्मू में आए हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि वह जल्द ही जिले के थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेंगे।

यह भी पढ़ें: Jammu Crime: जम्‍मू में तीन लुटेरों ने लूट को दिया अंजाम, लोड कैरियर चालक को बनाया शिकार; चाकू की नोक पर ATM से निकलावए पैसे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।