Move to Jagran APP

Jammu News: केंद्र सरकार की ओर से जम्मू को बड़ी सौगात, बनेगा आधुनिक सुविधाओं वाला नया हवाई अड्डा

Jammu New Airport News यात्रियों की भीड़ को पूरा करने और जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जम्मू हवाई अड्डे पर विस्तार और नई अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर बुनियादी ढांचे के लिए मंजूरी दे दी है। नया हवाई अड्डा बेलिचाराना क्षेत्र में बनेगा और यह पूरी परियोजना 2026 तक पूरी होगी।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Mon, 21 Aug 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
बेलिचाराना क्षेत्र में बनेगा आधुनिक सुविधाओं वाला नया हवाई अड्डा। (फाइल फोटो)
जम्मू,राज्य ब्यूरो। यात्रियों की भीड़ को पूरा करने और जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जम्मू हवाई अड्डे पर विस्तार और नई अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर बुनियादी ढांचे के लिए मंजूरी दे दी है। नया हवाई अड्डा बेलिचाराना क्षेत्र में बनेगा और यह पूरी परियोजना 2026 तक पूरी होगी।

भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण(एएआइ) के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जम्मू में पर्यटकों की भीड़ दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और जम्मू हवाईअड्डे के विस्तार की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जम्मू हवाई अड्डे के विस्तार के लिए रास्ता साफ कर दिया है और बेलिचराना क्षेत्र के पास 40,000 वर्ग मीटर भूमि पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त नई इमारत का निर्माण किया जाएगा। मौजूदा हवाई अड्डा 14,500 वर्ग मीटर क्षेत्र पर है।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय एक मजबूत, टिकाऊ और भविष्य के लिए तैयार विमानन बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए अपने मौजूदा हवाई अड्डों का आधुनिकीकरण कर रहा है और विस्तार की इस श्रृंखला में एएआई ने एक नए जम्मू हवाई अड्डे के लिए मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने कहा वर्तमान में एक समय में सात विमान पार्क किए जा सकते हैं लेकिन पहले चरण में हवाई अड्डे के विस्तार के साथ एक बार में 13 विमान पार्क किए जाएंगे और दूसरे चरण में सुविधा बढ़ाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि आधुनिकीकृत हवाईअड्डा यात्रियों की भीड़ को संभालने में सक्षम होगा और टर्मिनल की नई इमारत पांच सितारा रेटिंग के तहत आएगी। इमारत में 36 चेक इन काउंटर, छह एयरोब्रिज, एप्रन, 16 सेल्फ चेक इन कियोस्क, 11 सुरक्षा जांच लेन और 13 कोड सी एयरक्राफ्ट की पार्किंग के लिए एक एप्रन होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जम्मू हवाई अड्डे पर दैनिक आधार पर 30 से 35 उड़ानें, आने जाने वाली संचालित हो रही हैं और नए टर्मिनलों के साथ इनकी संख्या बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि हम रात के संचालन को संभालने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं लेकिन एयरलाइंस के पास विमानों की संख्या कम होने के कारण अभी अधिक उड़ाने नही है। अभी कई एयरलाइंसने रात्रि उड़ान में रूचि दिखाई है। यात्रियों की मांग के आधार पर रात के संचालन को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहाद जम्मू हवाईअड्डे पर वर्तमान में रात्रि उड़ान संचालन के लिए सभी सुविधाएं हैं और विलंबित उड़ानें रात के दौरान संचालित हो रही हैं। 

जम्मू एयरपोर्ट स्टेशन के निदेशक एसके गर्ग का कहना है कि नई टर्मिनल बिल्डिंग बेलिचराना क्षेत्र में विकसित की जा रही है। यह मौजूदा इमारत से लगभग तीन गुना बड़ी होगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा हवाई अड्डे को आगामी नागरिक हवाई अड्डे के साथ विलय नहीं किया जाएगा। आगामी सिविल हवाई अड्डे में हवाई अड्डे की पहली मंजिल पर प्रस्थान द्वार के साथ मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों की तर्ज पर सभी सुविधाएं होंगी।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।