Jammu News: राजौरी में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला सैन्यकर्मी, खून से पड़ा था लथपथ; सेना ने जांच की शुरू
राजौरी में नियंत्रण रेखा पर तैनात एक सेना कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जाता है कि सैन्यकर्मी ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है। अलबत्ता पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सेना की तरफ से जांच का कार्य शुरू कर दिया है।
By Edited By: Jeet KumarUpdated: Tue, 17 Oct 2023 04:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, राजौरी। राजौरी के तरकुंडी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात एक सेना कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जाता है कि सैन्यकर्मी ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है। अलबत्ता पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मौके पर पड़ा था खून से लथपथ
जानकारी के अनुसार सिपाही रिदम शर्मा ड्यूटी पर तैनात था। जैसे ही गोली की आवाज अन्य जवानों ने सुनी तो उसी समय सभी मौके पर पहुंच गए और देखा की रिदम जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जवानों ने अधिकारियों को सूचित किया और सिपाही रिदम को पास के सैन्य अस्पताल में पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- नौशहरा सेक्टर में बारूदी सुरंग में हुआ धमाका, एक जवान गंभीर रूप से घायल
सेना की तरफ से जांच का कार्य शुरू
डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सेना की तरफ से जांच का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बता दें कि 11 अक्टूबर को पुंछ जिले के मेंढर में भी अग्निवीर अमृतपाल सिंह ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में भी सेना ने जांच के आदेश जारी कर दिए है।