Move to Jagran APP

Jammu News: भाजपा नेता तरुण चुग ने महबूबा मुफ्ती को पढ़ाया देशभक्ति का पाठ, कहा देश की एकता को कर रही है भंग

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं करेगी लेकिन सिर्फ भारत के नागरिकों के साथ बात करेंगे। नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान फारूक अब्दुल्ला के भारत-पाक के बीच कश्मीर समस्या के समाधान के लिए बातचीत की वकालत करने पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में तरुण चुग ने कहा कि बातचीत सिर्फ भारतीय नागरिकों के साथ होनी चाहिए।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Mon, 14 Aug 2023 03:47 AM (IST)
Hero Image
केंद्र सरकार कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं करेगी।
जम्मू राज्य ब्यूरो। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं करेगी लेकिन सिर्फ भारत के नागरिकों के साथ बात करेंगे। नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान फारूक अब्दुल्ला के भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर समस्या के समाधान के लिए बातचीत की वकालत करने पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में तरुण चुग ने कहा कि बातचीत सिर्फ भारतीय नागरिकों के साथ होनी चाहिए।

फारूक अब्दुल्ला बार-बार सपनों में पाकिस्तान क्यों देख रहे हैं। वह चीन का राग क्यों अलाप रहे हैं। श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में जम्मू कश्मीर सुरक्षित है। जम्मू कश्मीर की सुरक्षा किसी की दया पर निर्भर नहीं है। यह पाकिस्तान की दया पर निर्भर नहीं है। 

कश्मीर के लोग विकास जाते हैं और वे किसी भी साजिश में आने वाले नहीं हैं। पीडीपी प्रधान महबूबा मुफ्ती पर हमला करते हुए तरुण चुग ने कहा कि महबूबा हमेशा से नकारात्मक राजनीति करती आई है। इन तीनों परिवारों ने हमेशा नकारात्मक राजनीति से माहौल को खराब किया है। भाजपा नेता ने कहा कि वह उपराज्यपाल की तरफ से निकाली गई तिरंगा रैली में लोगों के लोगों की भारी भागीदारी को देखकर हैरान हैं।

महबूबा मुफ्ती पर कसा तंज

उन्होंने पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को सलाह दी कि वह स्वतंत्रता दिवस से पहले हाथ में तिरंगा उठा ले। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि मुफ्ती मोहम्मद सैयद जो केंद्रीय गृहमंत्री थे, उन्होंने लाल चौक में तिरंगा क्यों नहीं फहराया था और महबूबा जो मुख्यमंत्री थी, ने तिरंगा क्यों नहीं फिर फहराया था। 

चुग ने कहा कि महबूबा अभी तक पुराना राग ही अलाप रही है मैं महबूबा को कहना चाहता हूं कि अभी भी समय है कि वह नकारात्मक राजनीति से बाहर आए और तिरंगा उठा ले। कहा कि जम्मू कश्मीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है शांति,खुशहाली और विश्वास है। पहले तो हजारों लोग वोट देने के लिए आते थे लेकिन अब लाखों लोग सामने आ रहे हैं क्योंकि वह विश्वास करते हैं कि मोदी उनके अधिकारों और विकास के लिए कम कर रहे हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।