Jammu News: ठेकेदारों ने रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगाए बैरिकेड, ट्रांसपोर्टर्स ने जमकर किया प्रदर्शन
Jammu and Kashmir News जम्मू में ठेकेदारों ने रेलवे स्टेशन की पार्किंग में बैरिकेड लगा दिए। ठेकेदार को बैरिकेड लगाता देख वहां ट्रांसपोर्टर एकत्रित हो गए और ठेकेदार के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। दोनों दलों में विवाद ना हो इसके लिए रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंच गए और दोनों दलों को समझाबूझा कर शांत किया गया।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 31 Aug 2023 07:44 PM (IST)
जम्मू, जागरण संवाददाता: जम्मू रेलवे स्टेशन में टैक्सी, बस और ऑटो स्टैंड के ठेके को लेकर वीरवार को विवाद गहरा गया। जब वाहन पार्किंग का ठेका हासिल करने वाले ठेकेदार ने रेलवे स्टेशन की पार्किंग में बैरिकेड लगाना शुरू किया।
ठेकेदार को बैरिकेड लगाता देख वहां ट्रांसपोर्टर एकत्रित हो गए और ठेकेदार के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। दोनों दलों में विवाद ना हो इसके लिए रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंच गए और दोनों दलों को समझाबूझा कर शांत किया।
पार्किंग का ऑनलाइन टेंडर जारी
गौरतलब है कि फिरोजपुर डिवीजन द्वारा जम्मू रेलवे स्टेशन परिसर में बनी निजी एवं यात्री वाहनों के पार्किंग का ऑनलाइन टेंडर जारी किया था। इस टेंडर में एक वर्ष के लिए 1.18 करोड़ रुपये की बोली लगाने वाले मकबूल चौधरी ने यह ठेका हासिल कर लिया था। रेलवे की शर्त के अनुसार एक सितंबर से स्टेशन की पार्किंग में वाहन चालकों से शुल्क वसूल सकता है।वाहनों की पार्किंग का ठेका निजी व्यक्ति को सौंपा
रेलवे प्रबंधन द्वारा पहली बार स्टेशन परिसर में बने यात्री वाहनों की पार्किंग का ठेका निजी व्यक्ति को सौंपा है। इससे पूर्व बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, आटो स्टैंड में वाहन पार्क करने का किराये रेलवे अधिकारी ही वसूलते थे। ट्रांसपोर्टरों ने निजी व्यक्ति को यात्री वाहनों की पार्किंग का ठेका देने का विरोध कर रहे है।यही कारण है कि जब पार्किंग ठेकेदार 31 अगस्त को बैरिकेड लगाने के लिए पहुंचा तो उसे ट्रांसपोर्टरों के विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि रेलवे निजी वाहनों की पार्किंग का समय-समय पर ठेका निजी व्यक्ति को ही देखा आया है।
दोनों दलों में बातचीत से समझौता करने का किया जा रहा है प्रयास
एसडीपीओ रेलवे पुलिस अलबिना मलिक का कहना है कि पार्किंग ठेकेदार और ट्रांसपोर्टरों में समझौता करवाने के लिए दोनों दलों को बैठा कर बातचीत की जा रही है। जिस किसी के पास रेलवे का आदेश होगा पुलिस उसका पालन करवाएगी। इस मामले में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी स्वयं नजर रखे हुए है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।