Move to Jagran APP

Jammu News: उत्‍साह के साथ श्रद्धालु कर रहे मां वैष्‍णो देवी की यात्रा, हेलीकॉप्‍टर सेवाएं का भी उठाया लुप्‍त

Jammu News जम्‍मू में उत्‍साह के साथ श्रद्धालु मां वैष्‍णो देवी की यात्रा कर रहे हैं। वहीं भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा के साथ ही मां वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे केवल कर सेवा भी श्रद्धालुओं को लगातार उपलब्ध हो रही है। श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान इन सभी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।

By Rakesh SharmaEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 21 Sep 2023 08:36 PM (IST)
Hero Image
उत्‍साह के साथ श्रद्धालु कर रहे मां वैष्‍णो देवी की यात्रा
कटड़ा, संवाद सहयोगी। वर्तमान में बिना किसी परेशानी के मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी है। श्रद्धालु परिजनों के साथ निरंतर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा पुरे जोश के साथ कर रहे हैं। वीरवार को दिनभर मौसम आमतौर पर साफ रहा परंतु बीच-बीच में आसमान के साथ ही मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत पर घने बादलों का जमघट लगा रहा दूसरी ओर कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा दिन में अधिकांश समय श्रद्धालुओं को उपलब्ध हुई।

श्रद्धालुओं को लगातार उपलब्‍ध हो रही सेवाएं

वहीं भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा के साथ ही मां वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे केवल कर सेवा भी श्रद्धालुओं को लगातार उपलब्ध हो रही है। श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान इन सभी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। वहीं लगातार बने सुहावने मौसम के भी श्रद्धालु निरंतर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Srinagar Police: भ्रष्टाचार के आरोप में डीएसपी आदिल मुश्ताक गिरफ्तार, SIT करेगी मामले की जांच

निरंतर भवन की ओर प्रस्‍थान कर रहे यात्री

श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त कर निरंतर भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। जिसको लेकर मां वैष्णो देवी भवन से लेकर आधार शिवीर कटड़ा में श्रद्धालुओं के चहल-पहल लगातार बनी हुई है। वहीं मौसम ने बदलाव आना शुरू हो गया है। क्योंकि एक और जहां दिन के समय मां वैष्णो देवी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को धूप का सामना तो करना पड़ रहा है परंतु सुबह का समय हो या फिर रात्रि का श्रद्धालुओं को हल्की ठंड का एहसास निरंतर हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Dengue Cases in Jammu: लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, बरतें सावधानी; निगम ने 21 दिन बढ़ाया फॉगिंग अभियान

मां वैष्‍णो देवी

बीते 20 सितंबर को जहां 24000 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं 21 सितंबर यानी कि वीरवार शाम 5:00 बजे तक करीब 17000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे। जारी सितंबर माह में अब तक करीब 5 लाख 40 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगा चुके हैं तो दूसरी ओर जारी वर्ष में अब तक 70 लाख 70 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में नतमस्तक हो चुके हैं और श्रद्धालुओं का आना जारी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।