Move to Jagran APP

Jammu News: बुजुर्ग दंपती का गला रेत कर हत्या, पत्नी का जमीन पर और पति का बिस्तर पर पड़ा था शव; ऑटो चालक का फोन बंद

Jammu News स्वजन को एक आटो चालक पर संदेह है वह दंपती के घर आया करता था और अब उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ ओर घर में मिले सुबूतों पर मामले को आगे बढ़ा रही है। फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीमें भी जांच के लिए पहुंची। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 15 Sep 2024 03:53 PM (IST)
Hero Image
Jammu News: बुजुर्ग दंपती का गला रेत कर हत्या।
जागरण संवाददाता, जम्मू। दोमाना क्षेत्र के उदयवाला में बुजुर्ग दंपती की गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी गई। दोनों के शव एक ही कमरे में मिले और जब स्वजन पहुंचे तो दरवाजे खुले हुए थे। आशंका है कि हमलावर लूट के इरादे से घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।

इसमें किसी परिचित के शामिल होने से भी इन्कार नहीं किया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि हमलावर एक से अधिक भी हो सकते हैं पर सुबूतों के बारे में कोई टिप्प्णी करने से इन्कार कर दिया।

स्वजन को एक आटो चालक पर संदेह है, वह दंपती के घर आया करता था और अब उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ ओर घर में मिले सुबूतों पर मामले को आगे बढ़ा रही है। फोरेंसिक और डाग स्क्वाड टीमें भी जांच के लिए पहुंची। 62 वर्षीय संजय चंदेल कुछ वर्ष पूर्व शिक्षा विभाग से हेड मास्टर पद से सेवानिवृत्त हुए थे और पत्नी वीना देवी के साथ घर में रहते थे।

बेटी ने मां को कई  बार किया फोन

उनकी दो बेटियां हैं। एक बेटी जाह्नवी लंदन में रहती है और दूसरी शिवानी हिमाचल के मेडिकल कालेज में पढ़ाई कर रही है। संजय के भाई सुरजीत ने बताया कि बेटी शिवानी प्रतिदिन सुबह माता-पिता को फोन करती थी। शनिवार दोपहर 12 बजे तक शिवानी ने कई बार फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उसे संशय हुआ और तालाब तिल्लो में काम करने वाले ममेरे भाई को फोन कर पता लगाने को कहा।

कीमती सामान भी चोरी 

शाम चार बजे वह मोटरसाइकिल से घर पहुंचा तो मुख्य गेट और अंदर के दरवाजे खुले मिले। वह बेडरूम में पहुंचा तो उसके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। फर्श पर वीना देवी का शव खून से सना पड़ा था और पास ही बेड पर संजय का।

तुरंत रिश्तेदारों को फोन कर घटना की जानकारी दी और पुलिस को सूचित किया। संजय के स्वजन ने बताया कि जब वह घर के अंदर गए तो शवों को देखा था। वहां तीन पर्स पड़े थे। उनकी हत्या के बाद हत्यारोपित ने घर में रखे कीमती सामान को चोरी कर लिया होगा। पुलिस ने घर को सील किया है।

दंपती की हत्या के कारणों की जांच होने के बाद ही वह कुछ कह पाएंगे। जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर जांच की जाएगी।

- जोगिंदर सिंह, एसएसपी जम्मू

एफएसएल के इंतजार में तीन घंटे बाहर खड़े रहे स्वजन

हत्या की सूचना के बाद उनके करीबी रिश्तेदार घर पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने घर को बंद रखा हुआ था। वह एफएसएल के आने का इंतजार कर रहे थे। तीन घंटे तक स्वजन घर के बाहर खड़े इंतजार करते रहे। पुलिस कर्मियों ने एसएफएल के इंतजार में किसी को घर के अंदर नहीं जाने दिया जिससे वह पुलिस अधिकारियों पर भड़क गए।

उन्होंने कहा कि इतना संगीन मामला होने के बावजूद एफएसएल की टीम मौके पर नहीं पहुंच रही है। मौके पर पहुंचे डीएसपी दोमाना मुदस्सर अली ने किसी तरह परिवार को शांत किया।

बंद है चालक का मोबाइल फोन

मृतकों के रिश्तेदारों ने बताया कि संजय बीते कुछ वर्ष से बीमार थे। सेवानिवृत्ति से पूर्व ही उन्होंने आटो चालक को रखा हुआ था, जो उन्हें ड्यूटी पर ले जाता था और घर लाता था। दंपती कहीं आने-जाने के लिए उसी आटो चालक को फोन करते थे।

दंपती के कुछ रिश्तेदारों के पास उस आटो चालक का फोन नंबर है, लेकिन अब उसका फोन नंबर बंद आ रहा है। पुलिस को भी बारे में जानकारी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- चुनाव प्रचार में साथ होती हैं गुलाम नबी आजाद की बेटी, पिता का ख्याल रखने के साथ राजनीति समझ रहीं सोफिया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।