Move to Jagran APP

Jammu News: माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, भवन के लिए जम्मू से सीधा मिलेगी हेलीकॉप्टर की सुविधा

Jammu News माता वैष्णों देवी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आप ही के लिए हैं। माता वैष्णो देवी भवन से दो किमी दूर हिमकोटी क्षेत्र में पंछी हेली सेवा अब आम श्रद्धालुओं के लिए पहले नवरात्र में शुरू होगी। जम्मू एयरपोर्ट (Jammu News) से श्रद्धालु अब सीधे पंछी हेलीपेड तक आ-जा सकेंगे। इससे श्रद्धालुओं की समय की बचत होगी।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 04 Apr 2024 10:14 AM (IST)
Hero Image
Mata Vaishno Devi: भवन के लिए सीधा जम्मू से मिलेगी हेलीकॉप्टर की सुविधा
राज्य ब्यूरो, जम्मू। Mata Vaishno Devi News: माता वैष्णो देवी भवन से दो किमी दूर हिमकोटी क्षेत्र में पंछी हेली सेवा अब आम श्रद्धालुओं के लिए पहले नवरात्र पर शुरू होगी। यह हेलीपैड वीआइपी लोगों के लिए भी इस्तेमाल होता है। जम्मू एयरपोर्ट (Jammu News) से श्रद्धालु अब सीधे पंछी हेलीपेड तक आ-जा सकेंगे। इससे श्रद्धालुओं की समय की बचत होगी। इसके अलावा कटड़ा के नारायणा अस्पताल के पास ककरयाल में मेडिकल कालेज स्थापित किया जाएगा।

भवन पर श्रद्धालुओं के लिए बनेंगी नई इमारतें

भवन पर श्रद्धालुओं के लिए नई इमारतों का निर्माण किया जाएगा। कटड़ा रेलवे स्टेशन परिसर पर आधुनिक पंजीकरण केंद्र का निर्माण होगा। यह फैसले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की बैठक में लिए गए। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की 72वीं बैठक की अध्यक्षता की। बता दें कि उपराज्यपाल श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

कटड़ा से सांझीछत के बीच हेली सेवा सुचारू

बता दें कि कटड़ा से सांझीछत के बीच भी हेली सेवा सुचारू है। राजभवन जम्मू में हुई बैठक में बोर्ड ने पहले लिए विभिन्न फैसलों की प्रगति की समीक्षा की। इन मुख्य परियोजनाओं में न्यू वैष्णवी भवन, स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास काटेज, बाणगंगा में स्टाफ क्वार्टर, आर्दकुंवारी में कवर्ड होल्डिंग एरिया, रेलवे स्टेशन कटड़ा में यात्री सुविधा केंद्र, भवन में नई यज्ञशाला आदि शामिल हैं।

आर्दकुंवारी में दर्शनी व लाइटिंग की सराहना

बोर्ड ने भवन, आर्दकुंवारी, दर्शनी ढियोडी में लाइटिंग प्रोजेक्ट की सराहना की। बोर्ड की बैठक में विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी जिसमें भवन में एग्जिट ट्रैक का निर्माण, भवन में मनोकामना क्षेत्र की रिमाडलिंग और दर्शनी ढियोडी बाणगंगा में कवर्ड वेटिंग एरिया बनाया जाना शामिल है।

यह भी पढ़ें- Jammu News: उत्‍साह के साथ श्रद्धालु कर रहे मां वैष्‍णो देवी की यात्रा, हेलीकॉप्‍टर सेवाएं का भी उठाया लुप्‍त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।