Jammu News: मेडिकल कॉलेज जम्मू में अब 10 रुपये में मिलेगी तीमारदारों को खाने की थाली
अस्पतालों में मरीजों को तो निश्शुल्क खाना मिलता है लेकिन दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले तीमारदारों को खाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। अब राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल जम्मू में मरीजों के तीमारदारों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें सिर्फ 10 रुपये में खाने की थाली मिलेगी। सेवा भारती संगठन सोमवार से मरीजों के तीमारदारों के लिए यह सुविधा शुरू करने जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sun, 27 Aug 2023 07:30 AM (IST)
जम्मू,रोहित जंडियाल। अस्पतालों में मरीजों को तो निश्शुल्क खाना मिलता है, लेकिन दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले तीमारदारों को खाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। अब राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल जम्मू में मरीजों के तीमारदारों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें सिर्फ 10 रुपये में खाने की थाली मिलेगी। सेवा भारती संगठन सोमवार से मरीजों के तीमारदारों के लिए यह सुविधा शुरू करने जा रहा है। पहले दोपहर का भोजन ही दिया जाएगा।
बाद में सुबह का नाश्ता और रात के खाने की भी सुविधा शुरू की जाएगी। इस समय मेडिकल कॅालेज जम्मू अस्पताल में तीमारदारों के खाने के लिए एक कैंटीन हैं, लेकिन वहां पर उन्हें न्यूनतम 50 रुपये देने पड़ते हैं। बहुत से लोगों के पास रुपये नहीं होते। कई बार कुछ गैर सरकारी संगठन जीएमसी प्रागंण में लंगर लगाकर जरूर तीमारदारों को नाश्ता या फिर दोपहर का भोजन करवा देते हैं।गैर सरकारी संगठन सेवा भारती काफी समय से तीमारदारों को सस्ता और पौष्टिक आहार देने के लिए जीएमसी प्रशासन के संपर्क में था लेकिन उन्हें पहले इजाजत नहीं मिल रही थी। अब जीएमसी प्रशासन ने उन्हें स्थायी रूप से सस्ती कैंटीन चलाने के लिए मंजूरी दे दी है। कैंटीन सेवा भारती के दीपक कपूर की देखरेख में चलेगी।
दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक खाना मिलेगा
सोमवार को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव भूपेंद्र कुमार इस कैंटीन को तीमारदारों के लिए शुरू करवाएंगे। आरंभ में सेवा भारती दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक इसे चलाएगी। तीमारदारों को दोपहर के भोजन में दाल और चावल देगी। सेवा भारती के प्रचार का जिम्मा संभालने वाले डा. सुमित ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर यह सुविधा शुरू होगी। अभी उन्हें दोपहर के समय 300 से 500 के बीच तीमारदारों के खाने की उम्मीद है। हर दिन अलग-अलग किस्म की दाल होगी और उसके साथ चावल होंगे। तीमारदार दस रुपये में भरपेट भोजन कर सकेंगे।
पौष्टिकता का पूरा ध्यान रखा जाएगा
डा. सुमित ने बताया कि आने वाले दिनों में तीनों समय पर 10-10 रुपये में भोजन दिया जाएगा। दाल के साथ रोटी और सब्जी भी दी जाएगी। पौष्टिकता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिन तीमारदारों के पास रुपये नहीं होंगे, उन्हें मुफ्त में खाना दिया जाएगा। यह कैंटीन पूरी तरह से दान पर ही निर्भर होगी। बहुत से लोग सेवा भारती को दान करते हैं और उसका लाभ वह जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं।तीमारदारों की पहचान के लिए टोकन मिलेगा
वार्ड में भर्ती मरीजों के तीमारदारों की पहचान के लिए उन्हें टोकन दिए जाएंगे। एक मरीज के साथ अगर 10 तीमारदार भी हैं तो भी उन्हें इस कैंटीन का लाभ मिलेगा। आने वाले दिनों में अगर जीएमसी जम्मू के अतिरिक्त अन्य अस्पतालों में भी ऐसी सुविधा शुरू करने की इजाजत देगी तो वहां के तीमारदारों के लिए भी खाने की सुविधा शुरू करने का प्रयास होगा। 10 रुपये में दोपहर का खाना शुरू करने की पुष्टि करते हुए कहा कि इससे सभी को लाभ मिलेगा। सेवा भारती को यह कैंटीन दी गई है। मरीजों को पहले से ही अस्पतालों में निशुल्क खाना दिया जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।