Jammu News: एलजी प्रशासन ने जेके आईएमपीएआरडी में कथित अवैध नियुक्तियों की जांच के दिए आदेश
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जेके इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट (जेकेआईएमपीएआरडी) में फैकल्टी सदस्यों की कथित अवैध नियुक्तियों की जांच के आदेश दिए हैं और जांच के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया है।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Tue, 24 Jan 2023 02:06 PM (IST)
जम्मू, पीटीआई । जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जेके इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट (जेकेआईएमपीएआरडी) में फैकल्टी सदस्यों की कथित अवैध नियुक्तियों की जांच के आदेश दिए हैं और जांच के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया है। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार कहा गया है कि संबंधित नियुक्तियां वर्तमान महानिदेशक के कार्यकाल से पहले की हैं और समिति इस बात की भी जांच करेगी कि अनियमितताओं की सूचना सरकार को पहले क्यों नहीं दी गई।
अवैध नियुक्तियों की जांच के लिए नई समिति का गठन
सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के सचिव पीयूष सिंगला ने सोमवार को एक आदेश में कहा कि नियमों का उल्लंघन कर जेकिमपार्ड में संकाय सदस्यों की नियुक्ति से संबंधित मामले की जांच के लिए एक समिति के गठन को मंजूरी दी जाती है। इस पांच सदस्यीय पैनल का नेतृत्व अतिरिक्त शेफ सचिव (गृह) करेंगे, जबकि जेकिमपार्ड के महानिदेशक, जीएडी सचिव, विधि, न्याय एवं संसदीय मामलों के सचिव तथा वित्त विभाग के महानिदेशक (संहिता) इसके सदस्य होंगे। समिति आवश्यक गवर्निंग काउंसिल की बैठकों की संख्या पर भी गौर करेगी।
IMPARD के कामकाज का मूल्यांकन करेगी समिति
पैनल पिछले पांच वर्षों में IMPARD के समग्र कामकाज का मूल्यांकन करेगा और स्थायी आधार पर कार्य और शैक्षणिक वातावरण, प्रबंधन क्षमता और संस्थागत अखंडता में सुधार के लिए अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगा। यह समिति आदेश जारी होने की तारीख से एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। बता दें कि IMPARD को 1986 में एक स्वायत्त समाज के रूप में स्थापित किया गया था। संस्थान को सरकारी कर्मचारियों के सेवाकालीन प्रशिक्षण के साथ-साथ राज्य के प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनुसंधान और परामर्श देने के लिए बनाया गया था।Jammu News: अभिनेत्री - राजनीतिज्ञ उर्मिला मातोंडकर हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिलNarwal bomb blasts के बाद भी ट्रांसपोर्ट यार्ड में सड़कों से नहीं हटाए गए कबाड़ हो चुके वाहन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।