Move to Jagran APP

Jammu News: आधी रात को कश्मीरी परिवार के घर पर पेट्रोल बम से हुआ हमला

जम्मू के बिश्नाह क्षेत्र नई सिमरन कालोनी में रह रहे कश्मीरी सरदार परिवार हरपाल सिंह के घर पर रविवार की मध्य रात्रि में किसी ने दो पेट्रोल बम फेंके। इससे परिवार में दहशत फैल गई। धमाकों की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग भी हरपाल के घर पहुंच गए।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 27 Dec 2022 11:57 AM (IST)
Hero Image
सरदार हरपाल सिंह के घर फेंके गए पेट्रोल बम के टुकड़े देखते लोग
संवाद सहयोगी, बिश्नाह: बिश्नाह क्षेत्र के महमूदपुर चौक के पास नई सिमरन कालोनी में रह रहे कश्मीरी सरदार परिवार (Kashmiri Punjabi Family) हरपाल सिंह (Harpal Singh) के घर पर रविवार की मध्य रात्रि में किसी ने दो पेट्रोल बम (Petrol Bomb) फेंके। इससे परिवार में दहशत फैल गई। धमाकों की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग भी हरपाल के घर पहुंचे और कारण जानना चाहा।

हरपाल सिंह ने बताया कि रविवार की रात करीब 12 बजे के आसपास किसी ने बाहर से दो पेट्रोल बम हमारे घर के अंदर फेंके। इसमें से एक मैदान में व दूसरा हमारी कमरे की खिड़की पर जा लगा, जिससे खिड़की में आग लग गई।

घटना से डरा हुआ है परिवार

बम के धमाके से परिवार के सभी लोग डर गए और इकट्ठे होकर शोर मचाया। शोर सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने पेट्रोल बम फेंकने वालों का पीछा किया, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। वहीं, सुमनप्रीत सिंह ने कहा कि यह काफी खौफनाक दृश्य था।

हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है फिर भी हमारे घर में किसी ने दो पेट्रोल बम फेंके, जिससे हमारे दिलों में खौफ बैठ गया है। यहां पर ऐसा कौन हो सकता है, जिसके निशाने पर हम हैं।

आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले- पीड़ित परिवार

परिवार का कहना है कि हमने पुलिस को सूचित किया है। पुलिस इसकी जांच करें और ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दे जो हमारे घर में पेट्रोल बम से हमला कर हमें मारना चाहता है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी विक्रम शर्मा ने कहा कि हमने जांच शुरू की है और प्रथमदृष्टया में कोई करीबी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। जांच में जो भी निकलेगा, उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें - Jammu News: कानून-व्यवस्था बिगड़ने से बचाने के लिए नव वर्ष पर पुलिस रहेगी सतर्क, होटल व रेस्टोरेंट पर पैनी नजर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।