Jammu News: पंजाब सीमा से सटे इलाके में पुलिस पर हमला... बनाया बंधक, तस्करों पर कार्रवाई करने पहुंची थी
जम्मू से आज पुलिस की पिटाई का एक मामला सामने आया है। जम्मू और पंजाब सीमा के समीप बने एक घर में पंजाब पुलिस आज तड़के सुबह 4 बजे अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। कहा जा रहा है कि अपनी हद से बाहर कार्रवाई करने गई पंजाब पुलिस को सीमा से सटे इस इलाके में बने एक घर के परिवार वालों ने बुरी तरह से पीट दिया।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 10 Sep 2023 11:45 AM (IST)
जम्मू, जागरण संवाददाता। पंजाब पुलिस (Punjab Police) आज तड़के सुबह 4 बजे जम्मू और पंजाब के साथ लगती सीमा पर स्थित एक घर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंच गई। अपनी हद से बाहर कार्रवाई करने पहुंची पंजाब पुलिस को सीमा से सटे खरकड़ा इलाके में बने इस घर के परिवार (Assault On Police) वालों ने बुरी तरह से पीटा। इतना ही नहीं बल्कि एक पुलिसकर्मी को बंधक भी बना लिया।
पंजाब पुलिस के कमांडो ने छुड़ाया पुलिसकर्मी
इसके बाद में पंजाब पुलिस के कमांडो ने कार्रवाई करके अपने बंदी पुलिसकर्मी को छुड़ाया, हालांकि मामले को देखते हुए कठुआ पुलिस की नगरी चौकी के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि कहा जा रहा कि अभी की जांच पड़ताल के मुताबिक जिस घर में पंजाब पुलिस कार्रवाई करने गई थी, वह घर पंजाब सीमा के अंदर ही आता है।
पहले भी हुई है पुलिसकर्मियों की पिटाई
गौरतलब है कि कुछ माह पहले भी क्यूआरटी की टीम पंजाब से पला गांव में पशु तस्करों पर कार्रवाई करने पहुंची थी। तब भी पंजाब पुलिस की क्यूआरटी टीम को स्थानीय परिवार के सदस्यों ने बुरी तरह से पीटा था। ये गांव भी पंजाब में ही पड़ता था लेकिन पंजाब पुलिस गलती से कठुआ वाले पला के घरों में घुस आई थी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों को पशु तस्करों ने बुरी तरह से पिटा था।
पंजाब पुलिस सीमा क्षेत्र के घरों में करती है कार्रवाई
बता दें कि अंबी खरकड़ा गांव पंजाब में ही पड़ता है। सिर्फ दो-तीन घर ही जम्मू कश्मीर के कठुआ क्षेत्र में पड़ते हैं। इसी के चलते पंजाब पुलिस ने अपने क्षेत्र की कार्रवाई के वाले गांव के कुछ घर जो कि जम्मू कश्मीर की सीमा में आते हैं, वहां घुसकर कार्रवाई करती है।
ये भी पढ़ें:- गुरदासपुर के बटाला में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल; चार गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।