Move to Jagran APP

Jammu News: कानून-व्यवस्था बिगड़ने से बचाने के लिए नव वर्ष पर पुलिस रहेगी सतर्क, होटल व रेस्टोरेंट पर पैनी नजर

नव वर्ष पर शहर के होटलों रेस्टोरेंटों और क्लब में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर जम्मू पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शराब का सेवन कर हुड़दंग करने वाले लोगों की धरपकड़ भी की जाएगी। होटल या रेस्टोरेंट को कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व पुलिस को इसकी सूचना देनी होगी।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 27 Dec 2022 11:20 AM (IST)
Hero Image
नव वर्ष पर पुलिस रखेगी पैनी नजर, जम्मू व कश्मीर
जागरण संवाददाता, जम्मू: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंटों और क्लब में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों पर जम्मू पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस का मानना है कि ऐसे कार्यक्रमों में शराब का सेवन कर कुछ शरारती तत्व हुड़दंग करते हैं जिससे वहां कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति बन जाती है।

इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर जश्न कर वहां शराब या अन्य प्रकार का नशा करने वाले लोगों की धरपकड़ भी की जाएगी। इसलिए पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती 31 दिसंबर शाम से ही हो जाएगी।

शराब पीकर हुड़दंग किया तो होगी कार्रवाई 

जिला पुलिस लाइन से पांच सौ के करीब जवानों को विशेष ड्यूटी पर शहर के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया जाएगा। इन पुलिस कर्मियों का मुख्य काम हुड़दंग करने वाले लोगों पर नकेल कसना होगा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने विशेष प्लान तैयार किया है।

महिला सुरक्षा का भी रखा जाएगा पूरा ध्यान

सभी थाना प्रभारियों को 31 दिसंबर को दिन और रात पूरी तरह से अलर्ट रहने और गश्त तेज करने के आदेश जारी किए हैं। विशेषकर महिला सुरक्षा पर फोकस रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या पर नाकाबंदी भी की जाएगी। चप्पे-चप्पे पर महिला पुलिस कर्मियों की गश्त भी करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Jammu News: गुलाम कश्मीर से लाए गए हथियारों को आतंकियों तक पहुंचाता था युवक, गिरफ्तार

नए वर्ष के पार्टी आयोजन की पुलिस को देनी होगी सूचना

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर किसी होटल या रेस्टोरेंट को कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व संबंधित पुलिस थाने या जिला पुलिस के किसी वरिष्ठ अधिकारी को इसी सूचना देना अनिवार्य होगा।

इस सूचना के आधार पर वहां सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। आयोजकों को पुलिस ने पार्टी स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है ताकि कोई भी शरारती तत्व किसी प्रकार की वारदात को अंजाम देता है तो उसके बारे में सबूत मिल पाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।