राज्यसभा में नित्यानंद राय बोले- कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए सरकार ने 3 वर्षों में बनाए 880 फ्लैट
Jammu News केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को बताया कि वापस लौटने के इच्छुक कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए पिछले तीन वर्षों में कश्मीर घाटी में कुल 880 फ्लैटों का निर्माण किया गया है। कश्मीर घाटी में बेहतर सुरक्षा परिदृश्य के कारण सरकार ने कश्मीर घाटी लौटने वाले कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए 6000 पारगमन आवास के निर्माण की परियोजना शुरू की है।
By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Wed, 02 Aug 2023 05:27 PM (IST)
जम्मू / नई दिल्ली, पीटीआई: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि वापस लौटने के इच्छुक कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए पिछले तीन वर्षों में कश्मीर घाटी में कुल 880 फ्लैटों का निर्माण किया गया है।
राय ने यह भी कहा कि 1989-1990 में आतंकवाद के कारण कश्मीर में अपने पैतृक निवास स्थानों से पलायन करने वाले लोगों को समायोजित करने के लिए जम्मू क्षेत्र के पुरखु, मुथी, नगरोटा और जगती में 5,248 दो कमरों वाले मकानों का निर्माण किया गया था। इन मकानों का निर्माण 2011 तक दो चरणों में किया गया था।