Move to Jagran APP

Jammu News: पुल की रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूदा युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ, नहीं मिला कोई सुराग

जम्मू के तवी पुल से शुक्रवार शाम एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे नदी में कूद गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने एसडीआरएफ के जवानों की मदद से युवक की तलाश शुरू की। लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।(जागरण फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 18 Feb 2023 09:53 AM (IST)
Hero Image
तवी नदी में कूदे युवक की तलाश करते एसडीआरएफ के जवान
जागरण संवाददाता, जम्मू: शहर के तवी पुल से शुक्रवार शाम एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे नदी में कूद गया। युवक को कूदते हुए कुछ लोगों ने देखा तो उन्होंने बिक्रम चौक नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी।

इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ के जवानों की मदद से युवक की तलाश शुरू की। जिस जगह युवक के कूदने की बात कही जा रही है, वहां पानी गहरा था।

युवक को कोई रोक भी नहीं पाया

देर शाम तक उसकी तलाश कुछ पता नहीं चल सका। वहीं पुल पर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने काले रंग के कपड़े पहने थे। शाम करीब चार-साढ़े चार बजे वह अचानक तवी पुल की रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूद गया, ऐसे में उसे कोई रोक भी नहीं पाया। एसडीआरएफ के जवान कश्ती की मदद से पानी के बीच पहुंचे लेकिन वहां युवक का कोई सुराग उन्हें नहीं मिला।

यह भी पढ़ें - JKPSC Recruitment 2023: जम्मू एवं कश्मीर मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन सुधार आज से, ऐसे करें अप्लाई

युवक के मिलने के बाद चलेगा कारणों का पता

इस समय तवी में कृत्रिम झील के निर्माण का कार्य चल रहा है। झील के निर्माण के लिए पानी को एक तरफ से मोड़ा गया है जिस कारण तवी पुल के नीचे गहर पानी जमा हो चुका है जो युवक की तलाश में बाधा बन रहा है। पुलिस का कहना है कि युवक के मिलने के बाद ही पता चल पाएगा कि वह कौन है और वह तवी में किन परिस्थितियों में कूदा।

यह भी पढ़ें - UP: भाजपा ने बैठक की तो बढ़ गई चुनावी सरगर्मियां, BJP के साथ सपा और कांग्रेस में दिखने लगे महापौर के दावेदार

यह भी पढ़ें - MahaShivaratri: शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में उमड़े शिवभक्त, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हुई भस्म आरती

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।