Jammu: smart meter का लोगों ने किया विरोध, गुस्साए कर्मचारियों ने गुल की पूरे इलाके की बिजली
जम्मू में बिजली की कटौती से परेशान लोगों ने जेपीडीसीएल द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का विरोध करना शुरू कर दिया है। ऐसे में लोगों के विरोध से गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने पूरे इलाके की बिजली गुल कर दी। (फाइल फोटो)
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Wed, 25 Jan 2023 09:55 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जम्मू: इस सर्दी में बिजली की कटौती से परेशान लोगों ने अब जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड (जेपीडीसीएल) द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का विरोध करना शुरू कर दिया है।
मीटर लगने के बाद बेहतर बिजली सप्लाई देने का दावा करने वाले बिजली निगम के कर्मचारी जब स्मार्ट मीटर लगाने के लिए संजय नगर एक्सटेंशन में पहुंचे तो कुछ लोग विरोध में बाहर आ गए।लोगों का कहना था कि शहर के दूसरे इलाकों की तरह अभी तक उनके मोहल्लों में कोटेड केबल नहीं बिछाई गई है। अधिकतर ट्रांसफार्मर भी ओवरलोड चल रहे हैं। ऐसे में जब तक निगम बेहतर बिजली ढांचा नहीं बिछाता, वे मीटर नहीं लगने देंगे।
विरोध न करने वाले लोग भी परेशान
लोगों के विरोध से गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने पूरे इलाके की बिजली गुल कर दी। ऐसे में वे लोग भी परेशान हो गए, जिन्हें स्मार्ट मीटर लगने से कोई परेशानी नहीं थी। लोगों ने इसकी जानकारी क्षेत्र के कारपोरेटर द्वारका चौधरी को दी।चौधरी ने बताया कि उन्होंने शाम चार बजे जूनियर इंजीनियर से लेकर रात 12 बजे तक चीफ इंजीनियर संदीप सेठ तक से बात की, लेकिन इलाके में फिर से बिजली बहाल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने जूनियर इंजीनियर पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को गलत जानकारी दी।
लोगों की बस यही मांग, बिजली ढांचे सुधारें
क्षेत्र के कुछ लोग बस यही मांग कर रहे थे कि वे बिजली ढांचे को भी सुधारें, ताकि उन्हें आने वाली गर्मी में बेहतर सप्लाई मिल सके। चौधरी ने बताया कि उन्होंने लगभग तीन साल पहले एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीडी सिंह को क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए आवेदन दिया था, परंतु आज तक क्षेत्र में बिजली सिस्टम को अपग्रेड नहीं किया गया।
स्थिति यह है कि सर्दी हो या गर्मी क्षेत्र के लोगों को दिनभर में कई-कई घंटे बिजली की अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सुबह उन्होंने एक बार फिर चीफ इंजीनियर से बात की और उन्हें लोगों के गुस्से के पीछे के कारण की जानकारी दी।नतीजतन मंगलवार को सुबह 9 बजे क्षेत्र में फिर से बिजली सप्लाई बहाल की गई। कारपोरेटर चौधरी ने कहा कि बिजली के पुराने तारों व ट्रांसफार्मरों को बदले बिना क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों को बेहतर बिजली का दावा सही नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।