Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 'मार्गदर्शक' बनेगी जम्मू पुलिस, फ्लाइंग स्क्वायड रहेगी तैनात
जम्मू पुलिस अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए मार्गदर्शक का काम करेगी। इसके लिए पुलिस शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर यात्रियों की सुविधा के लिए तैनात रहेगी। फ्लाइंग स्क्वायड के साथ तैनात पुलिसकर्मी बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने की भी व्यवस्था करेंगे। साथ ही शहर में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, जम्मू। वार्षिक अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए देश-विदेश से जम्मू पहुंचने वाले अमरनाथ श्रद्धालुओं के लिए जम्मू पुलिस 'मार्ग-दर्शक' का काम करेगी। 29 जून से शुरू हो रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जम्मू पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर यात्रियों की सुविधा और उन्हें यात्रा संबंधी हर जानकारियां उपलब्ध करवाने के लिए एक फ्लाइंग स्क्वायड (वाहन) तैनात करने का फैसला लिया है।
बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था
इस फ्लाइंग स्क्वायड के साथ तैनात पुलिसकर्मी बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदेश सरकार द्वारा उनके ठहरने की की व्यवस्था की गई। यात्रा के पंजीकरण, यात्रा के मौसम संबंधी जानकारी व अन्य अहम जानकारी को उपलब्ध करवाएगी। यात्री पुलिस कर्मियों से संपर्क कर उनसे अपनी जरूरत के हिसाब से जानकारी ले सकेंगे। पुलिसकर्मी बाकायदा पोस्टर के रूप में उन्हें यात्रा संबंधी जानकारियां देंगे कि यात्रा के दौरान श्रद्धालु अपने साथ कौन-कौन से जरूरी चीज रखें। जिनमें गर्म कपड़े व अन्य जरूरी सामान शामिल है।
ये भी पढ़ें: Srinagar News: बारामूला में जम्मू-कश्मीर पुलिस का बड़ा एक्शन, दो पाकिस्तानी आतंकियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त
इसके अलावा किस प्रकार और कहां-कहां पर उनका यात्रा पंजीकरण होगा इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी। यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी बताया जाएगा। पुलिसकर्मी शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहा जिसमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बिक्रम चौक शामिल है, में तैनात किए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।