Jammu Politics जम्मू कश्मीर के मौजूदा राजनीतिक-सामाजिक-सुरक्षा परिदृश्य पर मंगलवार को प्रदेश के सभी प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। पीएजीडी के घटकों में नेशनल कॉन्फ्रेन्स पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी जम्मू कश्मीर अवामी नेशनल कान्फ्रेंस और माकपा शामिल है। कांग्रेस पैंथर्स पार्टी शिवसेना बेशक पीएजीडी में नहीं है लेकिन आइएनडीआइए में कांग्रेस नेशनल कान्फ्रेंस पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टीमाकपा शामिल है।
By naveen sharmaEdited By: Prince SharmaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 06:45 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, जम्मू: जम्मू कश्मीर के मौजूदा राजनीतिक-सामाजिक-सुरक्षा परिदृश्य पर मंगलवार को प्रदेश के सभी प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। इसमें पीपुल्स एलायंस फार गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के घटक, आइएनडीआइए के घटक और इन दोनों राजनीतिक मंचों से बाहर अन्य राजनीतिक दल व कुछ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं।
पीएजीडी के घटकों में नेशनल कॉन्फ्रेन्स, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, जम्मू कश्मीर अवामी नेशनल कान्फ्रेंस और माकपा शामिल है। कांग्रेस, पैंथर्स पार्टी, शिवसेना बेशक पीएजीडी में नहीं है, लेकिन आइएनडीआइए में कांग्रेस, नेशनल कान्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी,माकपा शामिल है।
यह भी पढ़ें- लद्दाख के उपराज्यपाल से मिले नेशनल कैडेट कोर के महानिदेशक, NCC के विस्तार पर हुई चर्चा; पढ़ें पूरा अपडेट
डॉ फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर को होने वाली बैठक में डोगरा सदर सभा, डोगरा स्वाभिमान पार्टी और कुछ सिख संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होने जा रहे हैं।
राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी
माकपा नेता मोहम्मद युसुफ तारीगामी ने बताया कि बैठक में जम्मू कश्मीर के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। इसमें प्रदेश प्रशासन द्वारा स्थानीय नगर निकाय, पंचायत चुनाव टाले जाने से उत्पन्न हालात और आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान प्रदेश में सीटों के तालमेल पर भी विचार विमर्श होगा।
प्रदेश में नगर निकाय और विधानसभा चुनाव टाले जाने के खिलाफ आंदोलन शुरू करने पर भी चर्चा होगी। शिव सेना उद्दव ठाकरे की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मनीश साहनी ने कहा कि मंगलवार को होने वाली बैठक में जम्मू कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली पर भी चर्चा होगी। प्रदेश मे लगातार बड़ती बेरोजगारी, महगाई और प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर भी बात होगी।
यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर ने विकास में नई ऊंचाई की हासिल: गृहमंत्री अमित शाह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।