Move to Jagran APP

Jammu News: जम्मू स्मार्ट सिटी की 100 करोड़ की परियोजनाएं पूरी, 90 करोड़ का शिलान्यास

उन्होंने जेएससीएल की तरफ से बीसी रोड पर बनाए गए वर्टिकल गार्डन चरण-2 और अमृत योजना के तहत नालियों व नालों के निर्माण व उन्नयन कार्य प्रोजेक्ट का भी ई-उद्घाटन किया। उपराज्यपाल ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उन पर कुल करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आई है।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaPublished: Tue, 14 Mar 2023 01:38 PM (IST)Updated: Tue, 14 Mar 2023 01:38 PM (IST)
अधिकारियों ने कंट्रोल रूम की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।

जम्मू, जागरण संवाददाता। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को जम्मू स्मार्ट सिटी के तहत शहर में 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का ई-उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने करीब 90 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने जा रहीं कई नई परियोजनाओं का ई-शिलान्यास भी किया। जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने से पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा टाउन हाल पहुंचे और वहां स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) और इसके अधीन इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) का उद्घाटन किया।

यहां उन्हें अधिकारियों ने कंट्रोल रूम की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। आइसीसीसी पर 53 करोड़ रुपये की लागत आई है। जेएससीएल ने भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड को इस सेंटर को स्थापित करने का ठेका दिया था। टाउन हाल से उपराज्यपाल कन्वेंशन सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के वार्ड सात के प्रेम नगर में जेएससीएल द्वारा विकसित पार्क और वोकेशनल सेंटर का ई-उद्घाटन किया।

इसके अलावा उन्होंने जेएससीएल की तरफ से बीसी रोड पर बनाए गए वर्टिकल गार्डन चरण-2 और अमृत योजना के तहत नालियों व नालों के निर्माण व उन्नयन कार्य प्रोजेक्ट का भी ई-उद्घाटन किया। उपराज्यपाल ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उन पर कुल करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस दौरान जम्मू स्मार्ट सिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर एवं निगम आयुक्त राहुल यादव परियोजनाओं की संक्षिप्त जानकारी देते जा रहे थे और उपराज्यपाल बटन दबाकर उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे थे।

इस मौके पर उपराज्यपाल के साथ मंच पर डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बलोरिया, आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव एच राजेश प्रसाद, जम्मू स्मार्ट सिटी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन एवं डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार, डिप्टी कमिश्नर जम्मू अवनी लवासा, निगम आयुक्त राहुल यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का आगाज प्रमुख सचिव एच राजेश प्रसाद ने स्मार्ट सिटी के तहत जारी प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए किया।

सीईओ राहुल यादव ने अंत में धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ा।डिवकाम कार्यालय से रेलवे स्टेशन तक होगी हरियाली उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू शहर में सिटी ड्रेनेज नेटवर्क प्रोजेक्ट, नगर निगम के टाउन हाल इमारत का जीर्णोद्धार व नगर निगम के लिए स्मार्ट उपकरण प्रोजेक्ट, सेंट्रल लाइब्रेरी कांप्लेक्स का आधुनिकीकरण, नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वन, राशि व और मेमोरी फारेस्ट प्रोजेक्ट, महामाया मंदिर कांप्लेक्स का जीर्णोद्धार व इसे जोड़ने वाली सड़कों के उन्नयन प्रोजेक्ट का ई-शिलान्यास किया। उन्होंने तवी नदी पर वाटर फाल फाउंटेन का भी ई-शिलान्यास किया।

इसके अलावा पनामा चौक से डिवीजनल कमिश्नर कार्यालय के पास से होते हुए रेलवे स्टेशन तक ग्रीन स्पेस विकसित करने की परियोजना का ई-शिलान्यास किया गया। शहर में ग्यारह स्थानों पर लगाई गई प्रतिमाओं की लाइटिंग की परियोजना को भी शुरू कर दिया गया। इन सभी परियोजनाओं पर करीब 90 करोड़ रुपये की लागत आनी है। कुछ परियोजनाओं पर कार्य शुरू भी किया जा चुका है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.